जिला स्तरीय पशुधन प्रशिक्षण कार्यशाला हुआ आयोजन 

Shri Mi
1 Min Read
अंबिकापुर(पृथ्वीलाल केशरी)।विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रायोजित पशुधन संगणना हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन डॉ.एस.पी.सिंह के निर्देश में किया गया उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर डॉ.एस.एस.सेंगर डॉ.रितेश जायसवाल एवं डॉ.विशाल जयसवाल द्वारा जिले में आए समस्त प्रगणक सुपरवाइजर एवं स्कूटनी इनेबल्ड अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह संगणना पहली बार डिजिटल संसाधन टैबलेट के माध्यम से किया जा रहा है। जो 20 अगस्त 18 से 19 नवंबर 18 तक किया जाना है उप संचालक के  निर्देशित पर किया जाना है  20 वीं पशु संगठन का पर्याप्त प्रचार-प्रसार होना चाहिए एवं प्रत्येक प्रगणक अपने ग्राम के जनप्रतिनिधियों को इसकी सूचना अवश्य देवें मास्टर ट्रेनर डॉ.एस.एस.सिंगर के द्वारा बताया गया कि फील्ड डाटा के संग्रहण का कार्य टेबलेट पर किया जाना है तथा उसका स्कूटनी अधिकारी द्वारा किया जाएगा। इस बार पशुधन के साथ साथ मत्स्य पालन संबंधी गणना भी विभाग द्वारा किया जावेगा उक्त प्रशिक्षण में जिले के डॉ.बी.एस.गहरवार,डॉ. सन्तोष कंवर,डॉ रूपेश सिंह,डॉ.अनिल चौहान, डॉ.शैलेश गुप्ता,डॉ.विशाल बंसल, डॉ.सुनील मिंज,डॉ.हरिशंकर प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close