पुलिस ग्राउंड में अमर अग्रवाल ने फहराया तिरंगा,परेड की ली सलामी

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।बिलासपुर जिले में 15 अगस्त को आजादी का 72वीं वर्षगांठ मनायी गयी। जिला मुख्यालय के पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में नगरीय प्रशासन, वाणिज्यिककर एवं उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया।ध्वजारोहण केे बाद अमर अग्रवाल नेे संयुक्त परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। उन्होंनेे स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह का प्रदेष की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। संयुक्त परेड निरीक्षण के दौरान मुख्य अतिथि के साथ जिला कलेक्टर पी. दयानंद एवं पुलिस अधीक्षक  आरिफ शेख भी रहे। समारोह में पुलिस जवानों द्वारा बैण्ड पर राष्ट्रीय गान का धुन बजाया गया।परेड कमांडर हेमंत टोप्पो रक्षित निरीक्षक एवं परेड उपकमांडर (सब इंस्पेक्टर प्रशिक्षु) रामनरेश गौतम, सब इंस्पेक्टर, जिला होमगार्ड (पुरूष), जिला होमगार्ड (महिला), जिला पुलिस बल (महिला), एनसीसी सीनियर डिवीजन (बालिका),शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय, एनसीसी सीनियर डिवीजन (बालक), जेपी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, एनसीसी जूनियर डिवीजन (बालक), शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना बिलासपुर विश्वविद्यालय, गाईड (बालिका), स्काऊट (बालक) ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। मुख्य समारोह का मंच संचालन सौरभ सक्सेना एवं मुकुल शर्मा ने किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में सांसद लखन लाल साहू, नगर निगम के महापौर किशोर राय, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक साहू, बिलासपुर संभाग के कमिश्नर टी.सी.महावर, पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा, अपर कलेक्टर बी.एस.उईके, सहायक कलेक्टर कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम सिद्दिकी, आयुक्त नगर निगम सौमिल रंजन चैबे सहित बड़ी संख्या नगर निगम के एमआईसी सदस्य, पार्षदगण जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन विभाग के कर्मचारी, पत्रकारगण, नागरिकगण, शिक्षक-शिक्षिकाऐं, छात्र-छात्राऐं बड़ी संख्या में उपस्थि थे।

मंत्री अमर अग्रवाल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का किया अभिवादन-
पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री अमर अग्रवाल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अभिवादन किया। इस अवसर पर पद्म  श्यामलाल चतुर्वेदी,  नंदराम भांगे, दयाराम कलवानी उपस्थित रहे।

कमिश्नर ने विभिन्न स्थानों पर किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिलासपुर संभाग के कमिश्नर टी.सी.महावर ने कमिश्नर निवास एवं संभागायुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपायुक्त एस.के.शर्मा, अर्चना मिश्रा लेखाधिकारी, डेंजारे, निज सचिव देवांगन, निज सहायक विजय पटेल सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने विभिन्न स्थानों पर किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर पी.दयानंद ने कलेक्टर निवास कार्यालय, जिला सहकारी बैंक, पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग, न्यू कंपोजिट बिल्डिंग, जिला कार्यालय में ध्वजारोहण किया। दयानंद ने जिला कार्यालय स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close