सीयू में दो दिन की राष्ट्रीय कार्यशाला 21 से

Chief Editor
1 Min Read

campus

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर ।  भारतीय राट्रीय विज्ञान एकेडमी नई दिल्ली, भारतीय विज्ञान एकेडमी बंगलौर, राष्ट्रीय भारतीय विज्ञान एकेडमी इलाहाबाद के तत्वाधान में एवं रसायन विभाग के सहयोग से सुप्रामाॅलिकुलर एसेम्बलीज सिंथेसिस एण्ड एप्लीकेशन विषय पर दो दिवसीय व्याख्यान राष्ट्रीय कार्यशाला 21 एवं 22 अगस्त को  गुरू घासी दास केन्द्रीय वि.वि. में आयोजित की जा रही है।
इस कार्यशाला में पूरे भारतवर्ष के प्रख्यात संस्थानों जैसे आई. आई. एस. सी. बंगलौर, आई. आई. टी. खड़गपुुर, केन्द्रीय विश्वविद्यालय हैदराबाद इत्यादि के मूर्धन्य विद्वान उपरोक्त विषय पर ज्ञान एवं शोध परक व्याख्यान देंगे।

सोलहवां ओरिएंटेशन प्रोग्राम 7 सितम्बर से 
वर्ष 2015-16 में यू.जी.सी. द्वारा आवंटित सोलहवां ओरियेन्टेशन प्रोग्राम 7 सितम्बर  से 6 अक्टूबर  तक मानव संसाधन विकास केन्द्र, गुरू घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर में आयोजित किया जा रहा  है। उक्त प्रोग्राम हेतु महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में अध्यापन कराने वाले सहायक प्राध्यापक  जो प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक हैं वे  आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक प्रशिक्षणार्थी विश्वविद्यलाय बेबसाईट  http://www.ggu.ac.in/hrdc  पर प्रशिक्षण से संबंधित आवेदन फार्म डाउनलोड कर अपना आवेदन 25 अगस्त  तक निदेशक, यू.जी.सी.-मानव संसाधन विकास केन्द्र, गुरू घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर के पते  पर भेज सकते हैं।

close