शिक्षाकर्मी वर्ग- 3 की मांगों के लिए बढ़ रही एकजुटता, 10 अगस्त को रायपुर में संकल्प सभा

Shri Mi
1 Min Read

जशपुर।शिक्षाकर्मी वर्ग3 के शिक्षकों ने वेतन विसंगति समय बन्धन के लेकर नाराज चल रहे वहीँ मूल शिक्षाकर्मी संघ के नेताओ औऱ शासन की उदासीनता के विरूद्द अपनी मांगों कॊ लेकर आंदोलित हों रहे 10 अगस्त कॊ रायपुर मे होंने वाली संकल्प सभा कॊ सफल बनाने कमर कस ली हैं।जशपुर जिले के फरसाबहार ब्लॉक के सैकड़ों शिक्षकों ने अपने मूल संगठन त्याग कर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के बेनर थाम लिये औऱ अगस्त क्रांति कॊ सफल बनाने ब्लॉक स्तरीय संचालन समिति क़ा गठन किया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

फरसाबहार के दुर्गा मंडप में उपस्थित सैकड़ों शिक्षाकर्मियों ने सर्व सम्मति से संकल्प सभा में शामिल होने के लिए प्रत्येक संकुल से मिलाकर 20 निजी वाहन बुक कर रायपुर प्रस्थान करेंगे।छतीसगढ़ सहायक शिक्षक फैडरेशन कार्यकारिणी के रूप में अध्यक्ष -शशिप्रकाश परहा,उपाध्यक्ष – ब्रजकिशोर निषाद,सचिव-नरेश यादव,कोषाध्यक्ष -पवन पंकज,एवं महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष-  राजश्री सिंह एवं उपाध्यक्ष- सुशील कॊ नियुक्त किया गया । सभी ने अगस्त क्रांति संकल्प सभा कॊ सफल बना कर अपने हक पाने हुंकार भरी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close