जागेश्वर की आत्महत्या की जाँच करेंगे कमिश्नर

Chief Editor
1 Min Read

jagesh

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर ।  जागेश्वर सिंह कंवर ग्राम बुंदेली जिला कोरबा ने आत्महत्या किन परिस्थितियों में की , इसकी जांच हेतु आयुक्त बिलासपुर संभाग को प्रमुख सचिव वन विभाग छत्तीसगढ़ शासन की ओर से जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इस संबंध में  सोनमणि बोरा आयुक्त  द्वारा सूचित किया गया है कि उपरोक्त जांच बिन्दुओं एवं उक्त घटना से संबंधित जिस किसी आम या खास व्यक्ति, संस्था, पक्ष द्वारा कोई लिखित, मौखिक साक्ष्य (दस्तावेजी) एवं अन्य जानकारी प्रस्तुत करना चाहते हो तो वे आयुक्त कार्यालय बिलासपुर संभाग, बिलासपुर में सुश्री संतनदेवी जांगड़े उपायुक्त (राजस्व) एवं कलेक्टर कार्यालय कोरबा में श्रीमती हिना अनिमेष नेताम अपर कलेक्टर कोरबा के समक्ष 31 अगस्त  तक प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे के बीच उपलब्ध करा सकते हैं।

उक्त आत्महत्या के परिस्थिति की जांच हेतु तय बिन्दुओं के तहत्  जागेश्वर सिंह कंवर की मृत्यु के कारणों की जांच तथा  जागेश्वर सिंह कंवर के धान फसल को हाथियों द्वारा क्षति पहुंचाई गई थी, इसमें मिलने वाले मुआवजे में हुये विलंब के कारणों की जांच की जायेगी।

close