अजय चंद्राकर अचानक पहुंचे DKS सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल..समय पर काम पूरा करने दी हिदायत

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अजय चंद्राकर ने दाऊ कल्याण सिंह (डी.के.एस.) मल्टी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल और पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने डीे.के.एस. मल्टी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के जीर्णोद्धार कार्य का स्थल निरीक्षण भी किया। स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को ऑडिटोरियम तथा अस्पताल के शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जरूरी चिकित्सा उपकरणों की स्थापना भी शीघ्र की जाए, जिससे जनता को इन सुविधाओं का लाभ मिल सके।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक, संयुक्त सचिव  सुनिल कुमार जैन, कलेक्टर रायपुर ओ.पी.चौधरी, मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ.ए.के.चंद्राकर, अधिष्ठाता पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय डॉ.श्रीमती आभा सिंह और दाऊ कल्याण सिंह (डी.के.एस.) सुपरस्पेशलिस्टी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता सहित छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

डी.के.एस. हॉस्पिटल के पीछे ऑक्सीजोन बनाया जा रहा है। पुराने पेड़-पौधे को बिना काटे उसे संरक्षित किया जा रहा है। अस्पताल के जीर्णोद्धार का कार्य छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोेरेशन के द्वारा किया जा रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close