WhatsApp ने जारी किया नया अपडेट ‘नोटिफिकेशन एक्सटेंशन’,अभी सिर्फ इस प्लैटफ़ार्म पर मिलेगी ये सुविधाएं

Shri Mi
1 Min Read

whatsapp,facebook,new feature.update,india ,news,technology,phone,मुंबई।फेसबुक की स्वामित्व वाले मैसेंजर एप व्हाट्सएप ने मंगलवार को आईओएस 10 या उससे ऊपर के डिवाइसों के लिए एक नया अपडेट ‘नोटिफिकेशन एक्सटेंशन’ के साथ जारी किया।ये यूजर्स को मीडिया फाइल को ऑन-स्क्रीन नोटिफिकेशन पर भी देखने और डाउनलोड करने की सुविधा देता है।नए व्हाट्सएप फीचर्स को रीलिज से पहले ही परीक्षण करनेवाली डब्ल्यूएबीटाइंफोन ने पुष्टि की है कि कुछ आईओएस यूजर्स द्वारा प्राप्त नया एक्सटेंशन वाट्स एप के वर्शन 2.18.80 का हिस्सा है।यह यूजर्स के ऑटो डाउनलोड विकल्प के निष्क्रिय होने पर नोटिफिकेशन से ही इमेजेज और जीआईएफ (ग्राफिक्स इंटरचेंज फॉर्मेट्स) को डाउनलोड करने की सुविधा देता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि यह एंड्रायड यूजर्स के लिए कब जारी किया जाएगा।अपने पिछले अपडेट में वाट्स एप ने नया फीचर ‘फॉरवर्डेड’ टैग लांच किया था, जो मैसेज फॉरवर्ड करने पर उसके साथ ही जाता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close