सभी शिक्षाकर्मियों के संविलयन की माँगः रायपुर में धरना – प्रदर्शन 29 जुलाई को…

Chief Editor
2 Min Read
रायपुर । छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ ने शिक्षा कर्मियों की मांगों को लेकर 29 जुलाई को रायपुर में एक दिवसीय घरना प्रदर्शन का एलान किया है। जिसमें प्रदेश भर के शिक्षा कर्मी जुटकर सरकार के सामने अपनी माँग रखेंगे।
छ. ग. शिक्षक महासंघ की ओऱ से जानकारी दी गई है कि शिक्षा कर्मियों की मांगों को लेकर  सफल 1 दिवसीय जिला स्तरीय सांकेतिक धरना के बाद, 29 जुलाई  को एक दिवसीय  धरना  दिया जा रहा है। जिसमें  सभी  शिक्षा कर्मी अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर इस धरना के माध्यम से अपनी आवाज शासन तक पहुंचा सकते है। शिक्षक महासंघ  सभी शिक्षा कर्मियों  के साँथ है।
माँगेों के संबंध में जानकारी दी गई है कि  सभी शिक्षा कर्मियों  का संविलियन होना चाहिए।  वर्ग 3 की वेतन विसंगतियों को दूर किया जाना चाहिए । जिनका संविलियन हो गया उनके लिए नियमावली का शीघ्रता से प्रकासन होना चाहिए । जिसमे सेवा मे रहकर खुद के व्यय पर बीएड/ डी एड , phd, green car  धारकों को 2 अग्रिम वेतन वृद्धी दी जानी चाहिए।  8 वर्ष का वर्ष बंधन समाप्त किया जाना चाहिए । साथ हीखुली स्थानांतरण नीति बनाई जानी चाहिए।
संगठन का कहना है कि सभी  शिक्षा कर्मी अपने हक के लिए लड़ाई लड़े। मंच हमारा है। धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील डॉ शाशि भूषण शर्मा – दुर्ग जिलाध्यक्ष ,डॉ शिव नारायण देवांगन- जिला सचिव,  अनिल कुमार गजपाल- सचिव,  वीरेन्द्र देवांगन- प्रदेश प्रवक्ता,  भूषण साहू- विशेष आमंत्रित सदस्य राज्य इकाई  रामचन्द्र भांडेकर- उपाध्यक्ष ने की है।
close