शिक्षा कर्मियों का वेतन बनाने में दुर्ग ब्लॉक अव्वल…. BEO-DEO की तत्परता को मोर्चा ने सराहा

Shri Mi
1 Min Read

 

Join Our WhatsApp Group Join Now

cabinet meeting,pm narendra modi,new delhi,pension,PMVVY,प्रधानमंत्री वय वंदन योजनादुर्ग  । दुर्ग विकासखंड में संविलियन प्राप्त शिक्षकों का वेतन बिल कल तक ट्रेज़री भेज दिया गया है । अब तक प्राप्त जानकारी अनुसार दुर्ग जिला प्रदेश का पहला जिला होगा  । जहां संविलियन उपरांत सबसे पहले वेतन बिल को ट्रेज़री भेजा गया हो।ज्ञात हो कि राज्य शासन ने संविलियन प्राप्त शिक्षकों को माह जुलाई का वेतन जुलाई माह के अंतिम 2 दिनों के भीतर करने के सख्त निर्देश दिए है।ई- कोष में पंजीयन के लिए 14 और 15 जुलाई को पूरे प्रदेश में शिविर लगाया गया था ।  जिसमे लगभग एक लाख 4 हजार LB संवर्ग के शिक्षक पंजीकृत हुए थे।दुर्ग जिला शिक्षाधिकारी आशुतोष चावरे,विकासखंड शिक्षा अधिकारी के व्ही राव एवं समस्त कर्मचारियों के तत्परता की सराहना करते हुए शिक्षक मोर्चा के जिला सञ्चालक चन्द्रशेखर तिवारी ने कहा इससे प्रदेश के अन्य जिलों और विकासखण्डों को प्रेरणा मिलेगी।इस कार्य को सफल बनाने वालों में विशेष रूप से अभिषेक यादव,तिलक सेन ,रवि देवांगन,कमलेश साहू सभी सहयोगियों को शिक्षक मोर्चा की ओर से हृदय से धन्यवाद दिया गया।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close