कई IAS अफसरो के प्रभार बदले,देखे सूची

Shri Mi
2 Min Read

भोपाल।राज्य शासन ने सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अफसरो की नई पदस्थपना आदेश जारी किए है । जारी आदेश के तहत  मनु श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग तथा वि.क.अ. सह-आयुक्त, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा एवं प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम (अतिरिक्त प्रभार) को प्रमुख सचिव, पशुपालन विभाग पदस्थ किये गये आदेश को निरस्त किया है। पंकज अग्रवाल, प्रमुख सचिव, वित्त विभाग को प्रमुख सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग तथा आयुक्त, उद्योग एवं प्रबंध संचालक, लघु उद्योग निगम पदस्थ किया गया है।इसके अनुसार पंकज अग्रवाल द्वारा प्रमुख सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग तथा आयुक्त्, उद्योग एवं प्रबंध संचालक, लघु उद्योग निगम का कार्यभार ग्रहण करने पर डॉ.राजेश कुमार राजौरा, प्रमुख सचिव, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग तथा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग (अतिरिक्त प्रभार) तथा प्रमुख सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग तथा आयुक्त, उद्योग एवं प्रबंध संचालक, लघु उद्योग निगम (अतिरिक्त प्रभार) केवल प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग तथा आयुक्त, उद्योग एवं प्रबंध संचालक, लघु उद्योग निगम के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी प्रकार के.सी गुप्ता प्रमुख सचिव, सहकारिता विभाग तथा पशुपालन विभाग (अतिरिक्त प्रभार) को केवल प्रमुख सचिव, पशुपालन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करने संबंधी आदेश को निरस्त किया गया है। संजय कुमार शुक्ला, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, जबलपुर एवं पदेन प्रमुख सचिव, ऊर्जा विभाग को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ प्रमुख सचिव नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग तथा वि.क.अ.-सह-आयुक्त, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा एवं प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपे जाने संबंधी आदेश को भी निरस्त किया गया है।

एक अन्य आदेश में सुरभि गुप्ता अपर संचालक, संचालनालय, कौशल विकास, जबलपुर को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मध्य प्रदेश रोजगार निर्माण बोर्ड का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close