शिक्षाकर्मी संविलयन: केदार जैन बोले – वर्ग ३ की वेतन विसंगति सहित सभी मांगों पर जारी रहेगी लड़ाई

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।संयुक्त शिक्षा कर्मी संघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष एवम शिक्षक पंचायत/नगरीय निकाय मोर्चा के प्रांतीय संचालक केदार जैन ने बताया कि सहायक शिक्षक पंचायत (शिक्षा कर्मी वर्ग 03) की वेतन विसंगति सुधारने की मांग जायज साथ ही शिक्षक पंचायत संवर्ग की क्रमोन्नत वेतनमान की मांग जायज है,
इसके लिए संयुक्त शिक्षा कर्मी संघ चिंतित है।कि सरकार ने अभी संविलियन की घोषणा कर विभागीय संविलियन की कार्यवाही कर रही है इसलिए वर्तमान परिस्थिति में हम सीधे आंदोलन के पक्ष में नही है किंतु सरकार तक बात पहुचाने का माध्यम केवल आंदोलन ही नही है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

अपितु विधिवत चर्चा/भेंटवार्ता के माध्यम से बात रखी जावेगी इस कड़ी में संयुक्त शिक्षा कर्मी संघ के प्रांतीय निर्णय के अनुसार संघ ने छत्तीसगढ़ शासन के माननीय पंचायत मंत्री, शिक्षा मंत्री, भारतीय जनता पार्टी के संगठन प्रमुखों, प्रशासनिक विभागीय प्रमुखों के समक्ष शिक्षा कर्मी वर्ग 03 की वेतन विसंगति, क्रमोन्नत वेतन, अनुकंपा नियुक्ति, एल बी शब्द हटाने, स्थान्तरण आदि मांगो को प्रारंभिक चरण में प्रमुखता के साथ रख चुका है।

संयुक्त शिक्षा कर्मी संघ ने शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के समस्त प्रांतीय संचालको के साथ समन्वय स्थापित कर मोर्चा के प्रांतीय बैठक कर शिक्षक पंचायत संवर्ग का संविलियन में रह गई कमियां- वर्ग 03 का वेतन विसंगति, क्रमोन्नत वेतन, अनुकंपा नियुक्ति, एल बी शब्द हटाने, स्थानान्तरण जैसे प्रमुख मांगो को माबूती से शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा सामूहिक रूप से प्रत्यक्ष भेंटवार्ता माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ से कर उपरोक्त मांगो को पूर्ण कराने का पहल सामूहिक रूप से करेगा साथ ही मुख्यमंत्री जी का सम्मान भी करेगा क्योकि सरकार ने शिक्षक पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग के हित में संविलियन रूपी बड़ा निर्णय भी लिया है।

संविलियन के अतिरिक्त रह गई कमियां वर्ग 3 का वेतन विसंगति, क्रमोन्नत वेतनमान, अनुकंपा नियुक्ति,स्थानांतरण, एल बी शब्द हटाने जैसे मागो को पूरा कराने संयुक्त शिक्षा कर्मी संघ / शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय हर सम्भव प्रयास करेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close