राहुल गांधी ने भाषण में की खिंचाई और तुरंत PM से मिल लिए गले

Shri Mi
6 Min Read

नईदिल्ली।मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों के अविश्वास प्रस्ताव पर आज सदन में चर्चा होगी। एक तरफ विपक्ष की जहां कोशिश है कि वह अपनी एकजुटता दिखा सके तो दूसरी तरफ सरकार चाहती है कि किसी भी तरह से सेंध लगाई जा सके।बुधवार को संसद का मॉनसून सत्र शुरू होते ही कांग्रेस समेत कई दलों ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया जिसे लोकसभा के अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने स्वीकर कर लिया और इस पर चर्चा के लिए शुक्रवार का दिन निर्धारित कर दिया।अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कई दलों ने अपने सासंदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है। तृणमूल कांग्रेस ने व्हिप जारी कर पहले ही कह दिया है कि वह इस मसले पर सरकार के खिलाफ वोट करेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Live Updates:

राफेल पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया जबाव- फ्रांस के साथ सीक्रेसी समझौता 2008 में साइन किया गया था और राफेल डील इसके तहत ही आती है।आप लोगों के अंदर मेरे लिये नफरत है, आप मुझे पप्पू और बहुत सी गालियां देकर बुला सकते है, लेकिन मेरे अंदर आपके लिए नफरत नहीं है। भाषण के बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जाकर उनसे हाथ मिलाया और गले लगे।

मैं दिल से कहता हूं कि मैं प्रधानमंत्री, बीजेपी और आरएसएस का आभारी हूं कि इन्होंने मुझे कांग्रेस का मतलब समझाया। इसके लिए मैं इनको धन्यवाद देता हूं। इन्होंने मुझे हिंदू होने का मतलब सिखाया: राहुल गांधी

सदन के स्थगन के दौरान आपके सांसद ने मुझसे कहा कि आपने बहुत अच्छा बोला: राहुल गांधी

दलित, अल्पसंख्यक और आदिवासी मारे जा रहे हैं और प्रधानमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकल रहा। मंत्री जाकर उन पर (दोषियों पर) हार डालते हैं: राहुल गांधी

जब भी किसी को मारा जाता है, दबाया जाता है तो वह हमला आंबेडकर जी के संविधान और इस सदन पर होता है: राहुल गांधी

जब आपके मंत्री संविधान को बदलने की बात करते है तो आप आंबेडर के संविधान पर हमला करते है, यह हम नहीं सहेंगे: राहुल गांधी

कुछ दिन पहले एक मैगजीन में छपा था महिलाओं के लिए हमारा देश सुरक्षित नहीं है। बाहर देशों में ओपिनियन है: राहुल गांधी

महिलाओं को सुरक्षित समाज नहीं दे पा रही है ये सरकार: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने वापस से भाषण शुरू किया

आरोप लगाओ तो सामने वाले को भी बोलने का मौका दो: राहुल गांधी से सुमित्रा महाजन

स्पीकर महाजन ने सदन के सदस्यों को मर्यादा और प्रोटोकॉल के अनुसार भाषण देने की सलाह दी

सदन में कार्य़वाही शुरू हुई

हंगामें के कारण कार्यवाही 1 बजकर 45 मिनट तक के लिए स्थगित

लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण के बीच हंगामा, अनंत कुमार ने कहा- बिना सबूतों के लगा रहे आरोप

पीएम मोदी चौकीदार नहीं भागीदार है: राहुल गांधी

हमारे सैनिक को पीएम मोदी ने दिया धोखा, बिना एजेंडा की चीन से मुलाकात: राहुल गांधी

मैं देख सकता हूं कि पीएम मोदी मुस्कुरा रहे है। पर मैं उनके चेहरे की नर्वसनेस भी देख सकता हूं। वह मुझसे नजर नहीं मिला पा रहे है: राहुल गांधी

मुझे फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा भारत से ऐसा कोई करार नहीं है। पीएम के दबाव में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने असत्य बोला। भारत सरकार और फ्रांस की सरकार के बीच कोई सीक्रेट पैक नहीं था:  राहुल गांधी

राफेल हवाई जहाज का दाम 520 करोड़ रुपये प्रति हवाई जहाज था। प्रधानमंत्री जी फ्रांस गए, जादू से यह दाम 1600 करोड़ रुपये प्रति हवाई जहाज हो गया: राहुल गांधी

सभी को पीएम के कुछ बिजनेसमैन के साथ रिश्तों के बारे में पता है। उन्होंने हजारों करोड़ रुपए का फायदा पहुंचाया। मोदी की मार्केटिंग में बिजनेसमैन पैसा लगाते हैं: राहुल गांधी

जो किसानों के दिल में है, जो गरीबों के दिल में है, वो प्रधानमंत्री तक नहीं पहुंचता: राहुल गांधी

मोदी जी सिर्फ सूट-बूट वाले दस बीस बिजनेसमैन की मदद करते है: राहुल गांधी

आपने बोला कि प्रधानमंत्री के शब्द का मतलब होना चाहिए। यही सवाल आज पूरा हिंदुस्तान पूछ रहा है: राहुल गांधी

जहां जाते है वहां रोजगार की बात करते है। कभी कहते है पकौड़े बनाओ, कभी दुकान खोलो, रोजगार लघु एवं मध्यम व्यवसाय लायेंगे। पीएम ने नोटबंदी किया, शायद समझ नहीं थी कि किसान और मजदूर गरीब अपना धंधा कैश में चलाते है: राहुल गांधी

पीएम ने अपने भाषण में कहा था कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा। चीन 50 हजार युवाओं को 24 घंटे में रोजगार देता है और आप 400 युवाओं को रोजगार देते हो: राहुल गांधी

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close