उज्जवला योजना में धीमी प्रगति पर खाद्य निरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस,क्लेक्टर बोले-पेंशन प्रकरण में देरी पर होगी कठोर कार्रवाई

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।कलेक्टर पी दयानंद ने मंगलवार को मंथन सभागृह में समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने पेंशन प्रकरणों के देरी से सुलझने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पेंशन प्रकरणों में देरी होने पर संबंधित पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। संयुक्त संचालक समाज कल्याण से उन्होंने पेंशन प्रकरणों में देरी होने पर रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिये। उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन देने में देरी करने पर उन्होंने खाद्य निरीक्षकों पर नाराजगी जाहिर की। कनेक्शन वितरण में संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर निरीक्षकों को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।कलेक्टर ने कहा कि जहां भी विकास कार्यों के लिये जमीन का अधिग्रहण किया जाना है वहां प्रभावितों को अर्जित जमीन के लिये मुआवजा तेजी से वितरित किया जाए। उन्होंने पाराधार व्यपवर्तन फीडर अंतर्गत अर्जित जमीन का उचित मुआवजा के लिये कार्यपालन अभियंता खारंग जलाशय को निर्देश दिये। इसी प्रकार बिलासपुर से कटघोर राष्ट्रीय राजमार्ग के लिये शीघ्र जमीन अधिग्रहण मामले को निराकरण के निर्देश दिये।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

उन्होंने कहा कि भारतमाला प्रोजेक्ट से संबंधित जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शीघ्र शुरु की जाए। कलेक्टर ने पीडब्लूडी के अधिकारियों को मिनी स्टेडियमों का निर्माण शीघ्रता से कराने के निर्देश दिये।कलेक्टर ने कहा कि स्काई योजना के तहत टॉवर लगाने के लिये स्पॉट शीघ्र चयनित करें। कलेक्टर ने  मीजल्स रूबेला बीमारी से बच्चों को बचाने के लिये प्रायवेट स्कूलों में भी बच्चों को टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर कलेक्टर बी एस उइके, जिला पंचायत सीईओ  फरीहा आलम सिद्दकी, अपर कलेक्टर आलोक पांडे, निगम कमिश्नर सौमिल रंजन चौबे समेत सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close