शिक्षाकर्मी संविलियन:कैसे ठगे गए 1998 से एक ही पद पर कम कर रहे शिक्षाकर्मी

Shri Mi
3 Min Read

[wds id=”13″]
chhattisgarh local news,cgwall,news portal,chhattisgarh,breaking news,bilaspurरायपुर।
छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने  1.7.2018 की स्थिति में 8 वर्ष या इससे अधिक की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षक (पं/ननि)संवर्ग  को विशेष् दो दिवसीय शिविर लगाकर स्कूल शिक्षा विभाग में संविलयन की कार्यवाही की पहली चरण पूर्ण की । 30 जून 2018 की स्थिति में अंतिम वेतन देयक शिक्षा विभाग के आहरण संवितरण अधिकारियो को सौपने का निर्देश दिए है जिससे जुलाई paid अगस्त वेतन प्रदान की जा सके । विभिन्न शिक्षा कर्मियो के अंतिम वेतन देयक के अवलोकनों से यह तथ्य सामने आ रहा है कि 1998 patek philippe calatrava 40mm mens calatravawsl017 rose gold tone से एक ही पद पर 1.7.2018 तक कार्यरत शिक्षा कर्मी 1 वर्ग 2 एवम् वर्ग 3 अपने आप को ठगे सा महसूस कर रहे है क्योकि इन्हें ना तो पदोन्नति मिली है और ना ही क्रमोन्नत वेतन के आधार पर वेतन निर्धारण का लाभ ।संविलयन से 1998 से 1.7.2018 के बीच ऐसे शिक्षा कर्मियो को आर्थिक लाभ हो रहा है जो शिक्षा कर्मी 03 से वर्ग 02 के पद में और वर्ग 02 से वर्ग 01 के पद पर पदोन्नत हुए है इन्हें 1998 से एक ही पद पर कार्यरत शिक्षा कर्मी की बनिष्पद 10 से 15 हजार वेतन प्राप्त हो रहा है ।

वही शिक्षा कर्मी 03 से त्याग पत्र देकर शिक्षा कर्मी 01 बनने वालो को निम्न पद की सेवा अवधि मिलाकर 8 वर्ष की तिथि में शासकीय शिक्षको के समतुल्य वेतन में पुनरीक्षित वेतन प्राप्त कर रहा है तथा शिक्षा विभाग में संविलयन करते हुए सातवां वेतन मान प्राप्त होगा ।कई ऐसे शिक्षा कर्मी है जिन्हें 2007 https://www.iqosvape.com/product/necktie-vape-30ml-e-%ec%a3%bc%ec%8a%a4-%ec%9e%90%eb%aa%bd/ के वेतन निर्धारण में परिवार कल्याण कु दो वेतन वृद्धि मिला था तथा शासकीय शिक्षको के समतुल्य में वेतन निर्धारण में भी दो वेतन वृद्धि का लाभ दिया गया है अर्थात एक साथ नियुक्त साथी से दो वेतन वृद्धि ज्यादा दिया जा रहा है ।वहीँ  पदोन्नत शिक्षा कर्मी दो को पदोन्नत तिथि से न्यूनतम वेतन में वेतन निर्धारण करना था परन्तु उन्हें वर्ग 03 एवम् वर्ग 1 के कार्यकाल का 3 वेतन वृद्धि का अतिरिक्त  दे दिया गया इससे वेतन विसंगति उतपन्न हुई है।

छ.ग.व्यख्याता(पं)संघ के प्रान्ताध्यक्ष कमलेश्वर सिंह ने बताया कि संविलयन तो गया परन्तु सबसे ज्यादा आर्थिक नुकसान 1998 से 2018 तक एक ही पद में कार्य  कर रहा है और प्रतिमाह 10 से 15 हजार तक नुकसान हो रहा है।कमलेश्वर सिंह ने अपर मुख्य सचिव पंचायत एवम् ग्रामीण विकास विभाग एवम् संचालक पंचायत से मांग की है कि एक ही पद पर 10 पूर्ण सेवा में प्रथम एवम् 20 वर्ष में दुवितीय क्रमोन्नत वेतनमान में वेतन निर्धारण कर प्रत्येक वर्ष वेतन वृद्धि की गणना करते हुए 30जून 2018 को अंतिम वेतन पत्रक करने के निर्देश देने की मांग की है जिससे वेतन विसंगति दूर हो सके ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close