देश के सबसे लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का PM नरेंद्र मोदी ने किया शिलान्यास,9 जनपदों से गुजरेगा,पढे एक्सप्रेस-वे की खासियतें

Shri Mi
2 Min Read

Narendra Modi, Modi, Emergency, Mumbai, Congress Bjp,आजमगढ़. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं. जहां उन्होंने पूर्वांचल एक्प्रेस-वे का शिलान्यास किया है. इसके बाद पीएम मोदी ने सभा में जनता को संबोधित किया. गौरतलब है कि यह एक्सप्रेस वे राज्य के कई जिलों को एक साथ जोड़ रहा है जिसक वजह से यह पूर्वांचल के लिए लाइफलाइन साबित होगा. वहीं इसके किनारे औद्योगिक इलाकों को विकसित किया जाएगा. इससे बेरोजगारी दूर करने में मदद मिलेगी.गौरतलब है कि 341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे राजधानी लखनऊ से लेकर फैजाबाद, बाराबंकी, अबेंडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, गाजीपुर औ मऊ से होकर गुजरेगा. सरकार ने देश को बेहतर सड़क सुविधा देते हुए देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि लड़ाकू विमान भी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लैंड कर सकेंगे. इसकी लागत 23 हजार 349 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

जानें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की खासियतें
1. देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
2. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे 341 किलोमीटर लंबा होगा
3. इसकी लागत 23 हजार 349 करोड़ रुपए होगी
4. लड़ाकू विमान भी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लैंड हो सकेंगे
5. ये एक्सप्रेस-वे लखनऊ से गाजीपुर तक तैयार होगा
6. इससे गाजीपुर से दिल्ली जाने वालों को काफी राहत मिलेगी
7. यह प्रोजेक्ट लखनऊ के चंदसराय गांव से शुरू होगा
8. लाखनऊ से गाजीपुर का सफर सिर्फ 4-5 घंटों में तय हो सकेगा.
9. यह एक्सप्रेस-वे 6 लेन का होगा जो 8 लेन तक बढ़ाया जा सकता है
10. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे टोटल कंट्रोल्ड होगा
11. यह हाइवे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लिंक एक्सप्रेस-वे गोरखपुर से जोड़ेगा
12. करीब ढ़ाई साल में यह एक्सप्रेस वे बनकर तैयार होगा

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close