डॉ महंत का BJP सरकार पर निशाना,मोदी सरकार का झूठ फिर हुआ उजागर,सरकारी वेबसाइट से जानकारी गायब

Shri Mi
4 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ काँग्रेस कमेटी के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ चरणदास महंत ने भाजपा द्वारा शासित केंद्र और राज्य सरकारों को आईना दिखाते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य की रमन सरकार ने जनता को अच्छे दिनों का सपना दिखा कर केवल ठगने का काम किया है, खासकर हमारे अन्नदाताओं को क्योंकि, पिछले दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छत्तीसगढ़ की एक महिला से बात की थी कि उसकी खेती की कमाई दुगनी हुई है कि नहीं, जिसके जवाब में महिला ने हाँ में उत्तर दिया था लेकिन एक राष्ट्रीय समाचार चैनल द्वारा दिखाई गई रिपोर्ट में यह साबित हो गया कि यह सब एक छलावा था और केन्द्र सरकार झूठ बोल रही है और जब उस समाचार चैनल के संवाददाता ने उस महिला से प्रश्न किया तो उसने खुलासा किया कि उसकी खेती की कमाई दुगनी तो दूर पहले से भी कम हो गई है और जब संवाददाता ने उससे पूछा कि आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठ क्यों बोला तो उसने जवाब में कहा कि उससे ऐसा कहने के लिए केन्द्र से आए एक अधिकारी ने कहा था और प्रशिक्षण भी दिया गया था, यही बात उस गाँव के प्रधान ने भी कहा था।

जिसके बाद अगले ही दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने संबंधित समाचार चैनल की सत्यता पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया था और इसी कड़ी में अन्य भाजपा नेताओं ने उस समाचार चैनल के खिलाफ ट्वीट किया और उस महिला से भी दोबारा एक वीडियो क्लिप के माध्यम से सरकार का बचाव करवाया गया, इतना ही नहीं 11 जुलाई 2018 को एक दूसरे राष्ट्रीय समाचार चैनल के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी उस महिला को जब स्टेज पर बुलाया गया तो वहां भी उसका बयान रटा रटाया सा ही था।

परंतु उसी समाचार चैनल ने अपने ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगे आरोपों और उस पत्रकार की सत्यता को साबित करने के लिए जब दोबारा वहां जाकर लोगों से पूछताछ की तो यह दोबारा साबित हो गया कि किसानों की आय दोगुनी होने की बात जो उस महिला के द्वारा बताई गई थी उसे उसी के समूह की अन्य महिलाओं और गांव वालों ने पूरी तरह से नकार दिया। यही नहीं छत्तीसगढ़ सरकार की वेबसाइट पर भी पर्याप्त जानकारी मौजूद नहीं है ताकि लोगों से झूठे विकास की सच्चाई छिपाई जा सके।

डॉ चरणदास महंत ने कहा कि क्या अब अपनी योजनाओं का प्रचार प्रसार, मोदी सरकार मीडिया के माध्यम से झूठ बोल कर करेगी और इसी को विकास का नाम देगी? अब ये तो यह साबित हो गया है कि “भाजपा शासित केन्द्र और राज्य सरकारों के नाम बड़े और दर्शन खोटे हैं” क्योंकि अब छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को बरगला कर और दबाव में जबरदस्ती केन्द्र और राज्य सरकारों का गुणगान करवाया जा रहा है।डॉ महंत ने कहा कि झूठ की उम्र ज्यादा नहीं होती और छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा के इस झूठ को पूरी तरह से समझ चुकी है और विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा को इसकी कीमत चुकानी होगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close