शिक्षाकर्मी संविलयन विसंगति:पदोन्नति से वंचित सहायक शिक्षक को मिलेगा कम वेतन,सबका संविलयन और क्रमोन्नति ही उपाय

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।शिक्षक पंचायत एम्प्लॉइस एसोसिएशन प्रांताध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग ने बताया कि 8 वर्ष की सेवा बंधन वाले शिक्षक पंचायत संवर्ग की शिक्षा विभाग में संविलियन ने कई विसंगति को जन्म दिया है।संविलियन का पहला विसंगति 2 जुलाई 2010 के बाद व्याख्याता पंचायत पद में नियुक्त को 2 जुलाई 2019 में संविलियन किया जाएगा और 30 जून 2018 के पूर्व तथा 2 जुलाई 2010 से पदोन्नत् शिक्षक पं जो ब्याख्याता पं के पद पर पदोन्नत्ति प्राप्त किया है और स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन होकर वरिष्ठता निर्धारण में उनसे वरिस्ठ हो जाएगा और 2 जुलाई2010 के बाद नियुक्त व्याख्याता पँचायत कनिष्ट।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

नवरंग ने बताया कि दूसरा विसंगति उन सहायक शिक्षक LB को भुगतना पड़ेगा जो पदोन्नत्ति के आस में उच्च पद पर परीक्षा के माध्यम से नही गए और निम्न पद में कार्यरत सहायक शिक्षक lb का वेतनमान कम तथा निम्न पद से उच्च पद पर गए व्याख्याता lb को 7 वेतन के साथ ही वरिष्ठता का भी लाभ पाने संघर्ष रत है।इस तरह संविलियन की सेवा व वर्ष बंधन से वरिष्ठता तथा वेतन में व्यापक अंतर होगा।

साथ ही अधिसंख्यक लोग लाभ से वंचित हो गए।संगठन ने सरकार से इस तरह उपेक्षा के बजाय सीमित लोग को लाभ देने के बजाय बहुसंख्यक को लाभ देने सहायक शिक्षक औऱ पदोन्नत्ति से वंचित को क्रमोन्नति का लाभ को जोड़कर सातवे वेतन मान से देते हुए सभी की संविलियन कर विसंगति को दूर किया जाय।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close