वेतन विसंगति और वर्ष बंधन खत्म कराने विकास राजपूत-चंद्रदेव राय की विधायको से मुलाक़ात,संविलियन प्रस्ताव विधानसभा में रखने का निवेदन

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।दस जून के मुख्यमंत्री के द्वारा अम्बिकापुर मे संविलियन के एलान के बाद 18 जून को राज्य मन्त्रिमण्डल के बैठक मे आठ वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचा/न.नि.संवर्ग के संविलियन की मंजूरी व 30 जून को शासन द्वारा आदेश जारी करने पश्चात आठ वर्ष से नीचे व वर्ग तीन की सरकार व प्रशासन तक बात पहुचाने का कार्य कर रहे शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रान्तीय संचालक विकास सिंह राजपूत व चन्द्रदेव राय ने पूरी योजना व रणनीति के तहत विधायको से मिलकर विसंगति पूर्ण संविलियन पर ध्यानाकर्षण करवाने का निर्णय कुछ दिन पूर्व लिया था।उसी योजना के अनुसार 1 जुलाई संविलियन तिथि को मोर्चा संचालक विकास सिंह राजपूत ने दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरुण वोरा ,वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विद्यारतन भसीन व अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सांवला राम डाहरे से मुलाकात कर आठ वर्ष के बन्धन व वेतन विसंगति युक्त संविलियन के स्थान पर आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर वेतन विसंगति मे सुधार कर क्रमोन्नति वेतनमान सहित संविलियन का प्रस्ताव विधानसभा मे रखने का निवेदन शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के माध्यम से किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

और पत्र मे आगे लिखा है की आपका एक प्रयास एक लाख अस्सी हजार शिक्षक पंचा./न.नि.संवर्ग के जीवन मे खुशियां ला सकता है।

मोर्चा संचालक विकास सिंह राजपूत व चन्द्रदेव राय ने कहा है सरकार ने 20 वर्षो के पीड़ा का अंत कर शिक्षक का सम्मान दिया है परन्तु जो आदेश जारी हुआ है उसमे वर्ष बन्धन, वेतन विसंगति व क्रमोन्नति के सम्बन्ध मे सरकार व प्रशासन को पुनः विचार कर सबके हित मे निर्णय लेना चाहिए सुधार पर विचार नही करने पर 5 जुलाई को शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा द्वारा विधानसभा घेराव किया जायेगा प्रतिनिधिमंडल मे रितेश जोशी,राजेश श्रीवास्तव,विनोद ठाकुर,सुनील स्वर्णकार व सुनील शर्मा शामिल थे।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close