18 तहसीलदारो को मिला डिप्टी कलेक्टर के पद पर प्रमोशन,देखे सूची

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।राज्य शासन  बुधवार को 18 तहसीलदार स्तर के अधिकारियों को डिप्टी कलेक्टर के पोस्ट पर प्रमोशन के साथ नयी जगह पर पोस्टिंग दी है।राज्य सरकार की ओर  से जारी ऑर्डर में जिन अधिकारियों को प्रमोशन के साथ नयी जगह पोस्टिंग दी गयी है,उनमे वहीदुर्र रहमान को अधीक्षक भू-अभिलेख अधीक्षक से सूरजपुर का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है ।रामशीला लाल को अधीक्षक भू-अभिलेख सरगुजा से बलरामपुर का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।अरूण कुमार सोनकर को तहसीलदार राजनांदगांव से डिप्टी कलेक्टर दुर्ग बनाया गया है।गीता शुक्ला दीवान को तहसीलदार पटवारी प्रशिक्षण से उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर बनाया गया है।लता उर्वशा को तहसीलदार बिलासपुर से डिप्टी कलेक्टर राजनांदगांव बनाया गया है ।संदीप ठाकुर को तहसीलदारा बलौदाबाजा से क्षेत्रीय उपायुक्त भू-अभिलेख बिलासपुर ।जयशंकर उरांव को स्कूल शिक्षा, आदिम जाति मंत्री के सहायक पर यथास्थान बने रहेंगे ।शारदा अग्रवाल को तहसीलदार दुर्ग से प्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य गृह निगम रायपुर बनाया गया हैदेव सिंह उईके को तहसीलदार बेमेतेरा से डिप्टी कलेक्टर बेमेतरा बनाया गया है ।सरस्वती बंजारे को तहसीलदार जांजगीर-चांपा से डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ बनाये गये हैं।अमित कुमार गुप्ता को तहसीलदार बिलासपुर से डिप्टी कलेक्टर सरगुजा बनाया गया है ।पूनम शर्मा को तहसीलदार एनआरडीए रायपुर से डिप्टी कलेक्टर रायपुर बनायी गयी है ।जागेश्वर कुमार कौशल को तहसीलदार दुर्ग से सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर बनाये गये हैं।प्रकाश कुमार टंडन को तहसीलदार दुर्ग से डिप्टी कलेक्टर कबीरधाम बनाये गये हैं ।गीता रायस्थ को तहसीलदार कांकेर से डिप्टी कलेक्टर दुर्ग बनायी गयी है ।प्रताप कुमार ठाकुर को तहसीलदार भाटापारा से डिप्टी कलेक्टर बलौदाबाजार बनायी गयी है।आरके दीक्षित अधीक्षक, जिला कार्यालय रायपुर से डिप्टी कलेक्टर रायपुर बनाये गये हैं।सीएल छोलपे को अधीक्षक, संभागायुक्त कार्यालय दुर्ग से डिप्टी कलेक्टर कांकेर बनाये गये हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close