शिक्षाकर्मियों की संविलयन प्रक्रिया:पढिए वरिष्ठता सूची कैसे बन रही और कब तक होगी तैयार,कब से मिलेगा ई-कोष से वेतन

Shri Mi
5 Min Read

[wds id=”13″]

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

धमतरी।जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी ने सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारियों विकास खंड धमतरी, कुरूद ,मगरलोड ,नगरी को एक पत्र जारी किया है।इस पत्र में कहा गया है कि 8 साल से अधिक सेवा पूरी करने वाले सभी शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों का जुलाई 2018 से संविलियन पश्चात इ कोष में डेटा प्रविष्टि करने कहा गया है।बता दें कि कुछ दिनों पहले ही शिक्षा सचिव ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग ली थी जिसमें संविलियन से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए गए थे।

25 जून को जारी इस पत्र में कहा गया है कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षा सचिव द्वारा दिए गए निर्देश के अनुक्रम में 8 साल या इससे अधिक सेवा पूरी करने वाले सभी शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों का स्कूल शिक्षा विभाग में 1 जुलाई 2018 से संविलियन किया जा रहा है।संविलियन होने वाले शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों का स्कूल शिक्षा विभाग की तरह जुलाई 2018 पेड़ इन अगस्त 2018 का वेतन ई कोष के माध्यम से आहरित किया जाना प्रस्तावित है।जिसके संबंध में नियम अनुसार पूर्व तैयारी हेतु निर्देश जारी किए गए हैं।जिनमे

1.जारी निर्देशों के तहत शिक्षक पंचायत संवर्ग के 8 साल से ज्यादा सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों की 1 जुलाई 2018 से स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाना है। और जुलाई 2018 पेड़ इन अगस्त 2018 का वेतन इसके माध्यम से पारित होना है। उसमें वेतन आहरण हेतु सभी कार्रवाई 15 जुलाई 2018 तक निर्धारित प्रारूप में पूरी करने हेतु आवश्यक जानकारी संबंधों से निर्धारित प्रारूप में प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
2. शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों का एकोश में प्रविष्टि संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी स्तर पर किया जाना है।
3.डाटा एंट्री का संकलन विकास खंड स्तर पर किया जाना है इस हेतु सभी प्राचार्य अधीनस्थ लिपिकों को विकास खंड शिक्षा कार्यालय में भेज कर उक्त कार्य 15 जुलाई तक संपन्न कराएंगे। 4.प्राथमिक माध्यमिक शालाओं में कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों का कोर्स में संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाना है डाटा प्रविष्टि हेतु संबंधित अधिकारी आएंगे और उसमें एंट्री कराएं.
5-1 जुलाई 2018 की स्थिति में शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची जिला जनपद नगर निगम नगर पंचायत स्तर पर ग्रामीण एवं नगरीय निकाय क्षेत्र अनुसार तैयार की जाएगी वरिष्ठता सूची का प्रकाशन पश्चात दावा आपत्ति का निराकरण कर विकास खंड शिक्षा अधिकारी नगर निगम नगर पंचायत की सूची के साथ एकत्रित कर अनिल अनंतिम वरिष्ठता सूची तैयार करने की कार्यवाही करें वरिष्ठता सूची तैयार किए जाने हेतु GAD के सामान्य आदेश एवं निर्देशों का पालन करें.
6-एकीकृत वरिष्ठता अनंतिम वरिष्ठता सूची प्रकाशन के बाद शिक्षक पंचायत वर्ग 2 सहायक शिक्षक पंचायत वर्ग 3 की संवर्ग बार अनंतिम वरिष्ठता सूची जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा तैयार की जाएगी.
7-बता दें कि व्याख्याता पंचायत वर्ग 1 की एकीकृत अनंतिम वरिष्ठता सूची का अंतिम प्रकाशन लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर के द्वारा प्रकाशित किया जाएगा.
8-शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारी संस्था में पदस्थ हैं कि संवर्ग अथॉरिटी संवर्ग अनुसार सूची तैयार कर ग्रामीण एवं नगरीय निकाय का अलग-अलग सूची विकास खंड शिक्षा अधिकारी में तैयार करेंगे तथा वरिष्ठता सूची का प्रकाशन संभाग स्तर के कार्यालय द्वारा किया जाएगा.
9- वहीं सेवा पुस्तिका और अन्य अभिलेख तत्काल 30 जून तक अद्यतन रूप से संधारित की जाए।

पत्र में कहा गया है कि समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग की वरिष्ठता सूची दावा आपत्ति निराकृत कर और सभी शिक्षक पंचायत संवर्ग की खोज के माध्यम से वेतन आहरित किए जाने हेतु इसमें डाटा एंट्री का कार्य 15 जुलाई तक पूरा करने और कृत कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन प्रति दिवस इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close