पुलिस आंदोलन पर भूपेश बोले-कांग्रेस की सरकार बनते ही बर्खास्त कर्मचारियो की होगी बहाली

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
रायपुर।
पुलिसकर्मियों के परिजनों हड़ताल से घबराई रमन सरकार आंदोलन को कुचलने दबाने पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी की कार्यवाही कर रही है। परिजनों को गिरफ्तार कर रही है। आंदोलन में भाग लेने वालो परिजनो के रिश्तेदार पुलिसकर्मियों को माओवाद प्रभावित थानो में स्थानांतरित करने की धमकी और अन्य दमनात्मक कार्यवाहियों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने रमनआतंकवाद करार दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने राज्य सरकार के दमनकारी कार्यवाही का कड़ी निंदा करते हुये इसे अलोकतांत्रिक करार दिया। उन्होने पुलिस परिजनों की मांगो को जायज ठहराते हुये इन मांगो के प्रति अपना समर्थन दोहराया है। पुलिस कर्मियों की प्रतिदिन 8 घंटे काम साप्ताहिक अवकाश और वेतन भत्तों की मांग पूरी करने की स्पष्ट घोषणा करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही रमन सरकार के द्वारा आंदोलन के दौरान बर्खास्त किये गये पुलिस कर्मियों, शिक्षाकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन की बर्खास्तगी को खत्म कर कांग्रेस सरकार उनकी बहाली करेगी। बर्खास्तगी के समय से लेकर सभी आंदोलनकारियों को बहाली तक का वेतन, भत्ता समस्त अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जायेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close