…संविलियन का तोहफा अधूरा..सरकार खत्म करे वर्षबन्धन..दूर करे वेतन विसंगति

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर— शिक्षाकर्मी नेता संजय शर्मा ने सरकार से मांग की है कि प्रदेश के सभी शिक्षाकर्मियो का संविलियन किया जाए। शर्मा ने बताया कि शिक्षाकर्मी संगठनों की मागं है कि नियमित शिक्षको की भर्ती के पहले राज्य सरकार प्रदेश के सभी शिक्षाकर्मियों को नियमित करे। इसके अलावा शासन आठ साल के बन्धन को भी खत्म करे।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                      संजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में शिक्षाकर्मियों के संविलियन के बाद ही नई भर्ती अभियान चलाया जाए। इसके अलावा वर्ग तीन के शिक्षाकर्मियो के वेतन विसंगति को दूर किया जाए। वर्ग तीन के साथियों को समानुपातिक वेतन का निर्धारण हो। प्रथम नियुक्ति तिथि से 10 वर्ष की सेवा पर क्रमोन्नति का लाभ देते हुए सातवा वेतनमान का भी निर्धारण किया जाए।

  संजय ने बताया कि 1 जनवरी 2016 से सातवां  वेतनमान की गणना हो।

close