पांडातराई की जोन मीटिंग में बोले अर्जुन तिवारी-इस बार उम्मीदवार नहीं कांग्रेस पार्टी लड़ेगी चुनाव

Chief Editor
3 Min Read

पंडरिया ।  विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक गतिविधियां तेज होती जा रही हैं ।  इसी सिलसिले में कांग्रेस की ओर से पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत पांडातराई जोन के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गई । जिसमें जोन के कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए । बैठक में  अपनी बात रखते हुए प्रदेश कांग्रेस के सचिव  अर्जुन तिवारी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की मजबूत टीम तैयार है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मंशा के अनुरूप इस बार का चुनाव प्रत्याशी नहीं बल्कि पार्टी लड़ेगी ।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत पांडातराई जोन के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अर्जुन तिवारी ने संबोधित किया ।  उन्होंने  कांग्रेस जनों से आग्रह किया कि वे लोग भाजपा सरकार के 15 साल के भ्रष्टाचार ,नाकामी,  वायदाखिलाफी तथा जनविरोधी नीतियों को लेकर जनता के बीच जाएं । छत्तीसगढ़ में जिस तरह का कुशासन पिछले 15 साल से चल रहा है, उससे प्रदेश की जनता का मोह भंग हो चुका है और इस बार बदलाव सुनिश्चित है।  पांडातराई नगर पंचायत के सामुदायिक भवन में आयोजित जोन स्तरीय बैठक को जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के अध्यक्ष रामकृष्ण साहू, जोन समन्वयक भीषण तिवारी, प्रदेश किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष मनोहर चंद्राकर, आशीष दासगुप्ता, मनीष शर्मा सुभाष गिरी गोस्वामी और लालजी चंद्रवंशी ने भी संबोधित किया  ।

बऐठक में बताया गया कि बूथ कमेटी का गठन कर लिया गया है और कांग्रेस जन में भारी उत्साह है।  अंचल में प्रदेश के बड़े नेताओं की उपस्थिति में विशाल कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आने वाले अगस्त महीने में कराने का निर्णय भी  लिया गया  । इस बैठक में सीटू सलूजा पालन सिंह बैस ,  मुकेश गुप्ता, अजय गुप्ता, संतोष गोयल,  दिनेश चंद्रवंशी, जलेश्वर चंद्रवंशी, बालाराम चंद्रवंशी, प्रदीप जायसवाल, केसरी यादव, नवीन जायसवाल, यूनुस खान, राम कुमार चंद्रवंशी, राम जी चंद्रवंशी ,शिव भूषण तिवारी, अशोक वैष्णव ,  अशोक कश्यप, किरण शर्मा, पप्पू ठाकुर , सरोज जायसवाल , प्रकाश यादव , बालेश्वर चंद्राकर, राजेंद्र चंद्रवंशी  , सूरज यादव ,  अखंडानंद  मिश्रा , त्रिलोक चंद्र निर्मलकर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।  कार्यक्रम का संचालन पालन सिंह बैंस ने किया और आभार प्रदर्शन पांडातराई नगर पंचायत के उम्मीदवार रहे सरोज जायसवाल ने किया .

close