शिक्षाकर्मी एक जुलाई से कहलाएंगे शिक्षक(एलबी),पढिये संविलयन पर क्या है कैबिनेट का पूरा फैसला

Chief Editor
3 Min Read

[wds id=”13″]
रायपुर।छत्तीसगढ़ केबिनेट ने सोमवार की शाम एक बैठक मे शिक्षाकर्मियो के सविलयन को मंजूरी दे दी है। जिसमे शिक्षक पंचायत नंगरीय किाय का संविलियन शिक्षा विभाग के अधीन किया गया है इस फैसले के तहत आठ साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय शिक्षको का सविलयन 1.07.2018 से किया जाएगा।सविलयन किए गए शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय शिक्षा विभाग मे शिक्षक (एलबी) संवर्ग के नाम से जाने जाएंगे। उनका नियंत्रण- प्रबंधन स्कूल शिक्षा विभग द्वारा किया जावेगा।देखिए शिक्षाकर्मियों के संविलयन पर लिए गए निर्णय की बिंदू वार जानाकारी इस प्रकार है।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall
हमसे facebook पर जुड़े-  www.facebook.com/cgwallweb
twitter- www.twitter.com/cg_wall

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
  • शिक्षक(पंचायत/नगरीय निकाय) का संविलियन शिक्षा विभाग के अधीन किया जाएगा.
  • संविलियन का कार्य क्रमबद्ध रूप से होगा. प्रथमतः 8 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके लगभग 1.03 लाख शिक्षकों का संविलियन 1 जुलाई 2018 से किया जाएगा.
  • शेष शिक्षक जैसे-जैसे 8 वर्ष की सेवा पूर्ण करते जाएंगे. शैनः-शैनः शिक्षा विभाग के अधीन भविष्य में किया जाएगा. वर्ष 2019 में लगभग 10 हजार एवं आगे के वर्षों में लगभग 38 हजार शिक्षक लाभांवित होंगे.
  • संविलियन उपरांत शिक्षकों को नियमित शिक्षकों की भांति सातवे वेतन आयोग के समान वेतनमान, भत्ते साथ-साथ अन्य सुविधाएं जैसे- अनुकंपा नियुक्ति, पदोन्नति एवं स्थानांतरण आदि की प्रातता होगी.
  • संविलियन पश्चात शिक्षकों का भविष्य में प्रधान पाठक एवं प्राचार्य के रिक्त पदों पर स्कूल शिक्षा विभाग पदोन्नति की व्यवस्था की जाएगी.
  • संविलियन किए गए शिक्षक, शिक्षा विभाग में शिक्षक( एलबी) संवर्ग के नाम से जाने जाएंगे एवं उनका नियंत्रण एवं प्रबंधन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा.
  • संविलियन से शिक्षक संवर्ग के वेतन में प्रतिमाह लगभग रुपये 7 हजार से रुपये 12 हजार तक वृद्धि होगी, जिसके फलस्वरूप राज्य शासन पर लगभग 1 हजार 3 सौ 46 करोड़ का अतिरिक्त वार्षिक व्यय भार आएगा.
  • स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संभाग स्तर पर कार्यालय खोले जाएंगे तथा राज्य एवं संभागीय कार्यालयों की सुविधा सुदृणीकरण किया जाएगा.
  • भविष्य में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विषय विशेष के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी.
close