हाईकोर्ट में पहली बार 4 डीबी बैंच..नए रोस्टर के बाद बैठेंग चारो नए जज…खत्म होगी 62 हजार से अधिक की पेडेंसी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—हाईकोर्ट में चार नए जजों की नियुक्ति के बाद नया रोस्टर पर प्रभावी हो जाएगा। क्योकि हाईकोर्ट में अब 18 जून से 12 कोर्ट काम करेंगी। इसमें हाईकोर्ट स्थापना के बाद पहली बा चार की संख्या में डबल बैंच काम करेगा। हाईकोर्ट में नए जस्टिस नियुक्त होने के बाद नया रोस्टर जारी होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                          18 जून यानी कल से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चार डबल बैंच और 8 सिंगल बेंच के साथ कुल 12 कोर्ट लगेगी। हाईकोर्ट स्थापना के बाद पहली बार कोर्ट में चार की संख्या डबल बेंच लग रही है। हाईकोर्ट में नए जस्टिस नियुक्त होने के साथ नया रोस्टर जारी किया गया है।

                       पहली डीबी सीजे टीबी राधाकृष्णन,दूसरी डीबी जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर,तीसरी डीबी जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और चौथी डीबी जस्टिस मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव की होगी। चारों डीबी में एक-एक नवनियुक्त जस्टिस होंगे। इसके अलावा जस्टिस गौतम भादुड़ी,जस्टिस संजय के.अग्रावल, जस्टिस पी. सेम कोशी, जस्टिस संजय अग्रवाल, जस्टिस आरसीएस सामंत,जस्टिस शरद कुमार गुप्ता,जस्टिस राम प्रसन्न शर्मा और जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल की सिंगल बेंच में सुनवाई भी होगी।

                            हाईकोर्ट में 12 बेंच होने से लंबित मामलों की सुनवाई में तेजी आने की संभावना है। छत्तीसगढ हाईकोरट को मिले चारो नए जजों का नाम पार्थ प्रतिम साहू , गौतम चौरड़िया , सुश्री रजनी दुबे , सुश्री विमला सिंह कपूर है । वर्तमान में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में क्रिमिनल,सिविल, दुर्घटना दावा,सर्विस, टैक्स प्रकरण समेत कुल लंबित मामलों की संख्या 62 हजार से अधिक है। जजों की संख्या में वृद्घि होने से लंबित मामलों की सुनवाई में तेजी आने की संभावना है और पेंडेंसी भी कम होगी।

close