जैविक खेती को प्रोत्साहित करने निकली रैली

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

0808015_BILASPUR_JAIVIK_RAILI_BITE_VISUVAL 001बिलासपुर—रसायनिक खाद्य से स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्परिणाम को ध्यान मे रखते हुए जैविक खेती को बढावा देने के लिए सीएमडी के छात्र छात्राओं ने कालेज से रैली निकाली । शहर का भ्रमण करते हुए रैली ग्राम पंचायत लोखण्डी मे जाकर खत्म हुई । रैली का मुख्य उद्देश्य किसानों को रासायनिक खेती की जगह जैविक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                 कालेज के प्रोफेसर और विद्यार्थियों ने बताया कि हम लोग अक्सर ग्रामवासियों को प्रोत्साहित करने इस प्रकार का कार्यक्रम का आयोजित करते रहते है । पाठशाला से खेत तक कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य ज्यादा ज्यादा जैविक खेती को प्रोत्साहित करना है। रासायनिक खाद वर्तमान समय मे लोग रासायनिक पदार्थो से होने वाले फल सब्जियो और दूध के उपयोग करके लगातार बीमार होते जा रहे है । इस बात को ध्यान मे रखते हुए कालेज के छात्र-छात्राओ ने रैली के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जैविक पदार्थो का उपयोग करने के साथ ही जैविक खेती को अपनाने को प्रोसाहित किया ।

close