13 जून को राहुल देंगे इफ़्तार पार्टी,विपक्षी दलों के नेता भी करेंगे शिरकत

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली।2019 चुनाव के मद्धेनजर कांग्रेस द्वारा सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कोशिश लगातार जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 13 जून को इफ़्तार पार्टी देंगे।इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष रहने के दौरान सोनिया गांधी ने 2015 में इफ़्तार का आयोजन किया था। दो साल बाद इफ़्तार पार्टी आयोजित करने के बहाने कांग्रेस को उम्मीद है कि बीजेपी के ख़िलाफ़ सभी विपक्षी दलों को साधा जा सकता है।माना जा रहा है कि राहुल की इफ़्तार पार्टी में कांग्रेस के नेताओं के अलावा विपक्षी दलों के भी कई नेता शिरकत करेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग को इफ़्तार के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी की ओर से पहली बार इफ़्तार का आयोजन किया जा रहा है।कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष नदीम जावेद ने बताया, ‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल की मेजबानी में 13 जून को इफ़्तार का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन ताज पैलेस होटल में होगा।’

कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से इफ़्तार का आयोजन उस वक्त किया जा रहा है जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में होने वाली इफ़्तार का आयोजन नहीं करने का फैसला किया है। कोविंद की ओर से कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन में किसी तरह कोई धार्मिक आयोजन नहीं होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close