पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 11वें दिन गिरावट

Shri Mi
2 Min Read

Petrol Prices, Petrol Diesel Price, Petrol Price In Delhi, Mumbai, Crude Oil, Petrolium,नईदिल्ली।पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को लगातार 11वें दिन भी कटौती की गई। शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 40 पैसे और डीजल की कीमत में 30 पैसे की कमी आई।दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77.02 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 68.28 रुपये प्रति लीटर है।वहीं मुंबई में शनिवार को हुई कटौती के बाद पेट्रोल की कीमत 84.84 रुपये प्रति लीटर पर पहुंची है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 42 पैसे और कोलकाता में 39 पैसे की कमी आई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 79.68 रुपये और चेन्नई में 79.95 रुपये प्रति लीटर है।दिल्ली और मुंबई में डीजल की कीमत में 30 पैसे और कोलकाता और चेन्नई में 32 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई। दिल्ली में डीजल की कीमत 68.28 रुपये, मुंबई में 72.70 रुपये, कोलकाता में 70.83 रुपये और चेन्नई में 72.08 रुपये प्रति लीटर है।

इससे पहले शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे और डीजल की कीमत में 16 पैस की कमी आई थी।बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले कुछ दिनों में कमी आई है जिसके कारण भारत में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली रूप से कटौती की गई है।

गौरतलब है कि 14 मई से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 16 दिनों तक हुई बढ़ोतरी के बाद 29 मई को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.43 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 86.24 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर को छू गई थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close