लोकतंत्र में सभी व्यक्ति को सिर उठाकर सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार है-अजय चंद्राकर

Shri Mi

धमतरी।प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर ने कुरूद में समाज कल्याण विभाग एवं श्रम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में 30 चिन्हांकित दिव्यांगों को ट्रायसिकल, 12 को मोटराइज्ड ट्रायसिकल, 500 महिला श्रमिकों को सिलाई मशीन, 500 को सायकल सहित 100 हितग्राहियों को यूडीआईडी कार्ड व छह को चेक वितरित किए। इसके अलावा मृदा पारम्परिक शिल्प से जुड़े 50 कुम्हारों को ई-चॉक का वितरण किया, साथ ही पंचायत मंत्री द्वारा ब्लॉक मुख्यालय से समीप ग्राम कन्हारपुरी में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा 4 करोड़ 34 लाख रूपए की लागत से निर्मित 118 अटल आवास का लोकार्पण किया गया।

        कुरूद की पुरानी कृषि उपज मण्डी प्रांगण में आयोजित विशाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर केबिनेट मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ एक-एक आमजनता को मिले, इसके लिए विभागों के द्वारा आज यहां शिविर लगाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि समावेशी विकास के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अगुआई में अब सर्वसमावेशी विकास और अंत्योदय के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। यह आयोजन उन सभी लोगों के सम्मान में किया गया है जो वास्तव में इसके अधिकारी हैं। लोकतंत्र में सभी वर्ग के लोगों को सम्मान के साथ सिर उठाकर जीने का पूरा अधिकार है और उन्हें आज उनका हक दिया जा रहा है, जो एक नई सामाजिक क्रांति का आगाज है।

मंत्री ने आगे कहा कि कुरूद क्षेत्र आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में ही नहीं, अन्य नवाचारी क्षेत्रों में अग्रणी रहे, इसलिए यह हमेशा प्रयास किया जाता है यहां के लोग वास्तविक विकास की ओर लोग सतत् अग्रसर रहें। इसके पहले, जिला पंचायत अध्यक्ष, माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष और समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य ने भी अपने उद्बोधन में हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर शासन द्वारा बनाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आव्हान किया

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close