22 सहायक ग्रंथपालो को मिला प्रमोशन,जिला पंचायत से आदेश जारी

Shri Mi
2 Min Read

बालोद।जिले मे कार्यरत 22 ग्रंथपाल सहायको के ग्रंथपाल मे पदोन्नति आदेश जिला पंचायत बालोद से जारी कर दी गई ।विदित हो कि जिला पंचायत बालोद द्वारा एक मई को दस्तावेज वेरिफिकेशन व 18 मई को काउंसलिंग द्वारा 22 पात्रताधारी ग्रंथपाल सहायको को ग्रंथपाल(वर्ग 2) मे पदोन्नति कर पदांकन की कार्यवाही की गई थी।परंतु पदांकन आदेश जारी नही हो पाया था।अब 28 मई को आदेश जारी हो जाने से पदोन्नत सहायक ग्रंथपालो को लाभ मिलने लगेगा।पदोन्नति मिलने से प्रत्येक पात्रताधारियो को अब 8 से 10 हजार रुपए तक मासिक वेतन मे बढोतरी का लाभ मिल सकेगा।आदेश मे 15 दिवस के भीतर पदांकित स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने कहा गया है।व पदोन्नति स्वीकार नही करने पर एक वर्ष तक पदोन्नति के अवसर नही दिए जाने की शर्त रखी गई है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया कि ग्रंथपाल सहायक की पदोन्नति को लेकर छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ बालोद जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक के अलावा पूर्व से अधिकारियो से मुलाकात कर पदोन्नति के लिए लगातार प्रयासरत था।पृथक वरिष्ठता सूची बनाने की मांग से लेकर पदोन्नति मिलने तक लगातार संघ अधिकारियो से चर्चा कर प्रयास कर रहा था।अभी भी जिले मे बी लिब योग्यताधारी कई सहायक शिक्षक पंचायत(विज्ञान, गणित, कला) ग्रंथपाल मे पदोन्नति के इंतजार मे है,परंतु शासन के आदेश व मार्गदर्शन के इंतजार मे उनको अभी पदोन्नति नही दी गई है । संघ ने सभी पदोन्नत शिक्षाकर्मियो को बधाई दी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close