आपरेटरों ने किया घेराव

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

IMG-20150806-WA0004

बिलासपुर….तोरवा पावर हाऊस बिजली विभाग के आपरेटरो ने ढाई-तीन माह से वेतन नहीं मिलने के कारण आज बिजली आफिस का घेराव कर दिया। आपरेटरो ने बिजली विभाग के ठेकेदार पर वेतन रोकने और मांगने पर नौकरी से निकलने का गंभीर आरोप लगाया है । आपरेटरो के अनुसार मेसर्स मां हर्ष सिद्दी इंफ्राडेव्हलपर्स प्राईवेट लिमिटेड के अधीन सभी डाटा आपरेटर कार्य करते हैं। उन्हें पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। आपरेटरों ने बताया कि जब भी वेतन की मांग करते हैं तो ठेकेदार उन लोगों से अभद्र व्यवहार करता है। साथ ही नौकरी से निकालने की धमकी देता है।

          आपरेटरों ने बताया कि वेतन की मांग को लेकर वे लोग कई बार बिजली विभाग के अधिकारी डी. के. भोजक से भी शिकायत की। लेकिन अधिकारी कार्रवाई करने की बात कह कर बार-बार लौटा देते हैं। कहते हैं ठेकेदार के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा। लेकिन अभी तक अधिकारी ने ना तो नोटिस ही जारी किया और ना ही किसी प्रकार की कार्रवाई ही की है।

               आपरेटरों ने बताया कि आज हम थक कर बिजली विभाग का घेराव किया है। यदि हमारी मांगों को अब भी नहीं माना जाता है तो वे लोग उग्र आंदोलन भी करेंगे। आपरेटरों के अनुसार तीन महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण उनका परिवार भूखों मरने की स्थिति में आ गया है।

 

/* Style Definitions */
table.MsoNormalTable
{mso-style-name:”Table Normal”;
mso-tstyle-rowband-size:0;
mso-tstyle-colband-size:0;
mso-style-noshow:yes;
mso-style-priority:99;
mso-style-qformat:yes;
mso-style-parent:””;
mso-padding-alt:0in 5.4pt 0in 5.4pt;
mso-para-margin-top:0in;
mso-para-margin-right:0in;
mso-para-margin-bottom:10.0pt;
mso-para-margin-left:0in;
line-height:115%;
mso-pagination:widow-orphan;
font-size:11.0pt;
mso-bidi-font-size:10.0pt;
font-family:”Calibri”,”sans-serif”;
mso-ascii-font-family:Calibri;
mso-ascii-theme-font:minor-latin;
mso-fareast-font-family:”Times New Roman”;
mso-fareast-theme-font:minor-fareast;
mso-hansi-font-family:Calibri;
mso-hansi-theme-font:minor-latin;}

 

close