शिक्षाकर्मियों में बढ़ रही नाराजगी:सिविलयन के अलावा कोई विकल्प नहीं

Shri Mi
4 Min Read

बालोद। शिक्षक पंचायत न नि मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर 26 मई को जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र मे संविलियन संकल्प सभा आयोजित की गई । जिला बालोद के पांच विकास खंड तीन विधान सभा क्षेत्र मे शामिल है। प्रांतीय निर्देश अनुसार तीनो विधान सभा क्षेत्रो मे संकल्प सभा आयोजित किए कर संविलियन संकल्प लिए गए। तयकार्यक्रम अनुसार संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र का आयोजन स्धल साहू सदन गुरूर तय किया गया था। जिसमे बालोद व गुरूर ब्लाक के शिक्षा कर्मी शामिल रहे।वही विधानसभा मुख्यालय डौंडीलोहारा का आयोजन स्थल गोंडवाना भवन डौंडीलोहारा था जिसमे डौंडी व डौंडीलोहारा के शिक्षा कर्मी शामिल रहे।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

विधानसभा मुख्यालय गुंडरदेही मे जनपद पंचायत के सामने धरना स्थल पर संकल्प सभा हुई जिसमे गुंडरदेही ब्लाक के साथी शामिल रहे ।जिले मे आयोजित तोनो संकल्प सभा सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुई ।तीनो सभाओ मे सुबह से ही शिक्षा कर्मी जुटने लगे थे । जिसमे शिक्षा कर्मी अपने परिवार,स्धानीय समुदाय,शिक्षा विद,भूतपूर्व छात्र आदि सभा मे सम्मिलित होकर संविलियन संकल्प लिए ।

संविलियन हमारी मंजिल , संकल्प सभा मे लेगे यह संकल्प,,संविलियन के अलावा और नही कोई विकल्प,,, के नारो के साथ पूरे जिले मे सभा स्थल पर शिक्षा कर्मियो मे शासन के प्रति नाराजगी देखी गई ।राजस्थान व मध्यप्रदेश से अध्ययन कर लौटी कमेटी के द्वारा अब तक रिपोर्ट न सौंपे जाने व शासन द्वारा संविलियन पर अब तक निर्णय न हो पाने से शिक्षा कर्मियो मे जबरदस्त आक्रोश है ।

शिक्षक पं न नि मोर्चा के जिला संचालक दिलीप साहू ने बताया कि 3 माह के लिए बनाई गई कमेटी 5 माह बाद भी अपनी रिपोर्ट नही सौंपा है।पिछले 15 दिवसीय आंदोलन के दौरान बनाई गई कमेटी अब तक रिपोर्ट तैयार नही कर पाई है।11 मई को राजधानी मे हुए महापंचायत मे शासन को जल्द निर्णय लेने की अब तक का समय दी गई थी।परंतु संविलियन पर निर्णय नही होने से नाराजगी बढती जा रही है।

विदित हो अपनी मांगो पर शासन का ध्यान आकृष्ट करने संविलियन सेल्फी विथ वाल पेंटिंग,संविलियन चाय चर्चा व संविलियन दीप प्रज्वलन जैसे मुहिम चलाए गए ।यह मुहिम जन आंदोलन का रूप ले चुकी है ।इस अभियान से पूरे प्रदेश के शिक्षा कर्मी जुडते चले गए ।

विधानसभा क्षेत्र बालोद के साहू सदन गुरूर मे संकल्प सभा मे जिला संचालक दिलीप साहू,जितेंद्र शर्मा,रूपेंद्र सिन्हा,प्रांतीय सरसंघचालक जितेंद्र गजेंद्र,रघुनंदन गंगबोईर,हेमलाल जोशी,नीता बघेल,अंजुलता योगी,सूरज गोपाल गंगबेर,विक्रम राजपूत,लोमन साहू,एलेंद्र यादव, वेदप्रकाश साहू,हरिश साहू,नरेंद्र साहू मारूति शर्मा,रिखी ध्रुव,पवन कुम्भकार,जगत साहू,खेमन साहू,शशि अग्रवार,शेषलाल साहू हेमंत हिरवानी,लेखराम साहू,वीरेंद्र देवांगन,विजय साहू,तुकाराम साहू,शिव शांडिल्य,भूपेंद्र पांडेय,महेंद्र चौधरी,अश्विनी सिन्हा,संदीप दुबे,नयन शर्मा, द्वारिका भरद्वाज सहित बालोद व गुरूर के सभी शिक्षा कर्मी उपस्थित थे ।जिला संचालक दिलीप साहू ने सभी शिक्षा कर्मियो को संविलियन संकल्प दिलाया।सभी शिक्षा कर्मियो ने संकल्प लिया कि संविलियन के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

इसी प्रकार से डौंडीलोहारा व गुंडरदेही मे जिला व ब्लाक मोर्चा के पदाधिकारियो की उपस्थिति मे सभा हुई ।जिसमे हजारो शिक्षा कर्मियो ने संविलियन के लिए संकल्प लिया ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close