ग्रामीण डाक सेवको की हड़ताल से गांवो की डाक सेवा ठप

Shri Mi
2 Min Read

कोंडागांव।अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आव्हान पर पूरे देश भर में ग्रामीण डाक सेवक केन्द्र सरकार के जनविरोधी व ग्रामीण डाक सेवकों के शोषण के विरूद्ध एवं 24 अप्रेल 2017 के समझौते को तत्काल लागू करने के लिए दिनांक 22 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय डाक बैकिंग से सम्बंधित डाक, मनीआर्डर, पेंसन भुगतान, मनरेगा भुगतान, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री पत्र का आदान प्रदान पूरी तरह बंद है। ज्ञात हो कि अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ ने ग्रामीण डाक सेवक की मुख्य मांग कमलेशचंद्र कमेटी की रिपोर्ट को तत्काल लागू किया जाए जिसे सरकार पिछले 2 वर्षों से लगातार छलावा कर रही है। ग्रामीण डाक सेवको को शासन घोर अन्याय कर रहा है जो असहनीय है। पूरे देश भर के ग्रामीण डाक सेवको में रोष व्याप्त है यह लड़ाई आर पार की है सरकार जब तक हमारी मांगो को पूरा नही करती है हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल में माकड़ी तथा कोंडागांव उप डाकघर के अंतर्गत आने वाले डाक सेवक जिसमे संभागीय अध्यक्ष अनिल दीवान, नईम खान, पदुम सेठिया, रामलाल पटेल, चेतमन मरकाम, देवचंद सेठिया, शंकर सेठिया, सुबरु कश्यप, बालमुकुन्द बंजारे, बिसम्बर बघेल, मुकेश यादव, नरेश दास, हरेंद्र ठाकुर, यशवंत सेठिया, राखन यादव, दसरू नेताम, जयसिंग सोरी, राजधानी पटेल, कमलकिशोर प्रधान, मालूराम नेताम, सूर्यप्रसाद दीवान, गण्डो राम नेताम, बजनेत कोर्राम, रामदयाल नाग, चेलिक राम नाग, लिंगटीराम, श्रीमती रूपोतीन नाग, कवल बघेल, गणेश राम बागडे, सोमनाथ बघेल, लच्छन राम देवांगन आदि प्रतिदिन अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है।

             
Join Whatsapp GroupClick Here
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close