उद्योग लगने से मिलेगा युवाओं को रोजगार

Chief Editor
3 Min Read

udyog

Join Our WhatsApp Group Join Now

ऱायपुर ।   मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति में बुधवार को यहां मंत्रालय में खाद्य प्रसंस्करण, रक्षा उत्पाद एवं खनिज क्षेत्र के विकास के लिए तीन एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए गए। इन प्रस्तावों से राज्य में लगभग दो हजार करोड़ रूपए का निवेश होगा और राज्य के युवाओं के लिए नये क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। उद्योग मंत्री  अमर अग्रवाल, मुख्य सचिव  विवेक ढांड,मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव  अमन कुमार सिंह, संचालक उद्योग  कार्तिकेय गोयल और छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक  सुनील मिश्रा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

एम.ओ.यू. पर राज्य शासन की ओर से वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के सचिव  सुबोध कुमार सिंह और रक्षा उत्पाद इकाई की स्थापना के लिए मेसर्स ईरेन सिस्टम्स की ओर से  सुबोध अग्रवाल, खनिज कम्पनी मेसर्स एम.एस.व्ही.स्टोन एल.एल.पी. की ओर से  विनय कुमार और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग (कुक्कुट आहार संयंत्र) की स्थापना के लिए मेसर्स एबीस एक्सपोर्ट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के संचालक  बहादुर अली ने हस्ताक्षर किए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पूंजी निवेश करने वाले उद्यमियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर बताया गया कि राज्य में रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, गरियाबंद और धमतरी जिले में ग्रेनाइट भंडार के 195 क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं। इन क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने के लिए मेसर्स एस.एस.वी. स्टोन एल.एल.पी. के साथ 58.80 करोड़ रूपए के निवेश के लिए एम.ओ.यू. किया गया। यह परियोजना महासमुंद जिले में प्रस्तावित है। इसमें लगभग एक सौ युवाओं को प्रत्यक्ष और 300 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे।
रक्षा विनिर्माण के क्षेत्र में निवेश के लिए मेसर्स ईरेन सिस्टम्स के साथ एम.ओ.यू. किया गया।

इस एम.ओ.यू. के अंतर्गत मेसर्स ईरेन सिस्टम्स द्वारा आधुनिक तकनीक के साथ स्टेट ऑफ आर्ट अधोसंरचना के साथ एक डिफेंस टेक्नालॉजी सिटी विकसित की जाएगी। इसके अंतर्गत डिफेंस मेन्यूफेक्चरिंग क्लस्टर, डिफेंस रिसर्च लेब और टेस्टिंग फेसेलिटी तथा डिफेंस स्मार्ट सिटी की स्थापना की जाएगी। इस क्षेत्र में उच्च कुशलता वाले युवाओं के साथ-साथ राज्य के कुशल युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस परियोजना की स्थापना से डिफेंस के  क्षेत्र में कौशल उन्नयन और रोजगार के अवसर बढेंगे और राज्य के लोगों का आर्थिक उन्नयन होगा। खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए राजनांदगांव जिले के इंदामारा में मेसर्स एबीस एक्सपोर्ट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक हजार टन प्रतिदिन कुक्कुट आहार उत्पादन क्षमता वाले निर्माण संयंत्र की स्थापना के लिए एम.ओ.यू. किया गया।

Share This Article
close