शिक्षाकर्मियों ने शुरू किया पोस्ट कार्ड अभियान,बनाफर बोले-CM तक पहुंचेगी हर एक सहायक शिक्षक की चिट्ठी

Chief Editor
2 Min Read
रायपुर।मंगलवार को रायपुर के कलेक्टोरेट गार्डन मे पंचायत /नगरीय निकाय सहायक शिक्षक कल्याण संघ का बैठक आयोजित की गई ।इस बैठक मे कई निर्णय लिए गए और संघ की ओर से चलाए जा रहे पोस्ट कार्ड अभियान की विधिवत शुरूआत की गई।बैठक की शुरूआत मे पंचायत नगरीय निकाय सहायक शिक्षक कल्याण संघ के द्वारा चलाये जा रहे पोस्ट कार्ड अभियान की विधिवत शुरूआत प्रान्ताध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह बनाफर एवं समस्त प्रान्तीय कार्यकारिणी के द्वारा की गई ।  प्रान्ताध्यक्ष ने मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ के 1 लाख 24 हजार सहायक शिक्षक पंचायत के वेतन विसंगति को समझाते हुये उन्हे दूर करके क्रमोन्नति देते हुये संविलियन की मांग शासन तक रखने का बात कही   और शासन से हमारे मांगो पर सहमति देने निवेदन किया उन्होने  यह भी कहा कि अगर वर्ग तीन की  वेतन विसंगति दूर नही होती है तो पंचायत नगरीय निकाय सहायक शिक्षक कल्याण संघ समस्त 1 लाख 24 हजार सहायक शिक्षक पंचायत को साथ लेकर बड़ा आंदोलन कर सकता है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

READ MORE-पी चिदम्बरम ने बताया पेट्रोल से कैसे हो रहा सरकार को मुनाफा

संघ के प्रान्ताध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह बनाफर द्वारा पोस्टकार्ड अभियान को मिल रहे समर्थन के मद्देनजर इसे पूरे राज्य के हर प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक पंचायत के द्वारा मुख्यमंत्री को ऐसा पत्र लिखने आहवान किया गया |बैठक में  आगामी समय मे प्रदेश के हर जिले मे पं./न.नि. सहायक शिक्षक कल्याण संघ का कार्यकारिणी विस्तार पर चर्चा की गई । ताकि वर्ग तीन के समस्त साथी अपने एकमात्र संगठन के बैनर तले इकट्ठे होकर अपना मांग शासन से पूरी करा सकें। बैठक मे समस्त प्रान्तीय कार्यकारिणी के सहमति से सुखनंदन यादव को संघ का प्रान्तीय सह-सचिव बनाया गया।

इस बैठक मे मुख्य रूप से प्रान्ताध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह बनाफर, प्रान्तीय सचिव जे.पी. त्रिपाठी, प्रान्तीय महामंत्री रविन्द्र सिंह,प्रान्तीय प्रवक्ता अखिलेश शर्मा, प्रान्तीय प्रचार सचिव महेन्द्र कौशिक,प्रान्तीय मीडिया प्रभारी इरफान सैय्यद एवं अन्य पदाधिकारी समेत अाम सहायक शिक्षक पंचायत उपस्थित थे । यह जानकारी संघ के प्रान्तीय प्रवक्ता अखिलेश शर्मा ने दी है।
close