जोगी कांग्रेस ने कहा-रमन की विकास यात्रा साबित होगी,बीजेपी की विनाश यात्रा

Shri Mi
5 Min Read
जगदलपुर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश प्रवक्ता जावेद खान, युवा विभाग के शहर अध्यक्ष राम साहू और ग्रामीण अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव ने स्थानीय संभागीय कार्यालय मे प्रेस वार्ता कर रमन सरकार पर एक के बाद एक कई सवाल दागे।प्रदेश प्रवक्ता जावेद खान ने प्रेस वार्ता कर प्रदेश के मुख्यमंत्री रमन सिह से चार सवाल पूछे है.जावेद ने पूछा है कि 1) यदि प्रदेश मे विकास हुआ है तो 19 लाख 53 हजार 556 पंजिकृत बेरोजगार क्यो घूम रहे है उन तक मुख्यमंत्री जी का काल्पनिक विकास क्यो नही पहुंचा?2)जावेद ने पूछा है कि जब प्रदेश मे पिछले 14 वर्षो से विकास की गंगा बह रही है तो सन् 2016-17 मे प्रदेश के 111 किसानो ने आत्महत्या क्यो की मुख्यमंत्री इन किसानो के आत्महत्या का कारण स्पष्ट करें ?3)भाजपा का नारा है बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारियो के सम्मान का और छत्तीसगढ मे रमन सरकार पूरी तरह से नारियो को सुरक्षा देने मे विफल हुई है,महिला उत्पीडन के मामलो मे छत्तीसगढ 7वे स्थान पर है और राज्यो की जनसंख्या के आधार पर पहले स्थान पर है ये जोगी पार्टी नही सरकार की महिलाओ पर होने वाले अत्याचारो पर निगरानी रखने वाली एजेंसी नेशनल क्राईम रिकार्ड ब्यूरो स्वयं कह रही है क्या यह रमन सिंह जी का 14 वर्षो का यही विकास है ?4)राष्ट्रीय वार्षिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ शराबियो का गढ बन चुका है छत्तीसगढ मे प्रत्येक 100 व्यक्तियो मे 32 व्यक्ति शराब के आदि हो चुके है रमन सिंह जी जवाब दे क्या यह है उनका 14 वर्षो का विकास ?
प्रेस वार्ता के माध्यम से जावेद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से विकास का हवाला देते हुए पेट्रोलियम पदार्थो पर प्रदेश सरकार द्वारा लगाए जा रहे 25% वैट टैक्स को तत्काल कम कर 10% करने की मांग की है तथा 1/- से 2/- तक लगने वाले सरचार्ज को खत्म करने की मांग की है जावेद ने पडोसी राज्य प बंगाल,उडीसा,महाराष्ट्र मे 25% से कम वैट टैक्स लिए जाने का जिक्र करते हुए यह मांग की है और कहा है यदि प्रदेश मे विकास की गंगा बह रही है तो राज्य शासन को वैट टैक्स कम करने पर होने वाले राजस्व के घाटे से फर्क नही पडना चाहिए ना उनके काल्पनिक विकास को फर्क पडेगा!
जावेद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डा रमन सिंह जी से इन चारो सवालो पर जवाब मांगते हुए प्रेस वार्ता मे यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री जी अपनी काल्पनिक विकास यात्रा के समापन के पश्चात विकास यात्रा पर हुए जनता के अरबो खरबो रुपयो का हिसाब दें किस किस सभा और दिखावटी आडंबर मे जनता का पैसा कहां कहां पानी की तरह बहाया गया है,वही जगदलपुर की रमन सिंह जी के रोड शो को जावेद ने फ्लाप शो करार दिया,बस्तर के सांस्कृतिक नृतक मंडलियो के भीड के दम पर हुआ रोड शो स्वयं की पार्टी के कार्यकर्ताओ ने किया विकास यात्रा से किनारा,हाथा ग्राऊंड की सभा भी हुई विफल कुर्सियां खाली मिली अधिकतर जनता का नही मिल रहा इस बार आशिर्वाद !
वहीं महारानी अस्पताल के विषय पर शहर जिला अध्यक्ष राम साहू तथा ग्रामीण जिला अध्यक्ष विजय श्रिवास्तव ने कहा कि युवा जनता कांग्रेस तथा मीडिया की सक्रियता के कारण महारानी अस्पताल का अस्तित्व बच सका,असुविधाओ के साथ ही सही शासन ने महारानी अस्पताल का संचालन शुरू किया जिसके लिए प्रशासन को धन्यवाद देते हुए जल्द से जल्द सिटी स्केन मशीन शुरू करने की मांग रखी और कहा महारानी अस्पताल तथा मेडिकल काॅलेज पर युजकां की नजर बनी रहेगी कोइ भी अव्यवस्था दिखने पर पुनः शासन प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा।इसके अतिरिक्त आरटीओ तथा वाहन विक्रेता एजेंसियो की आपसी सांठगांठ से वाहन एजेंसियां ट्रैड सर्टिफिकेट टैक्स के नाम पर ग्राहक से पैसे वसूलने का मामला भी उठाया और चेतावनी दी है कि यदि गाडी एजेंसिया ग्राहक से ट्रैड सर्टिफिकेट टैक्स वसूलते है तो जमकर विरोध किया जाएगा!प्रेस वार्ता मे मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता बस्तर संभाग अध्यक्ष जावेद खान,ग्रामीण जिला अध्यक्ष विजय श्रिवास्तव,शहर जिला अध्यक्ष राम साहू,संभागीय कोषाध्यक्ष हुमेश खत्री,ग्रामीण जिला सचिव सूरज सहित बडी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close