शिक्षाकर्मियों की 26 मई के संकल्प सभा को लेकर बड़ी तैयारी…एक शिक्षाकर्मी 50 वोटर को करेगा जागरूक..90 लाख वोटर तक पहुंचने की रणनीति

Chief Editor
3 Min Read
रायपुर । प्रदेश के शिक्षाकर्मियों ने महापंचायत में 26 मई को 90 विधानसभा क्षेत्रों में संविलियन संकल्प सभा आयोजित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया है।इस सभा कार्यक्रम की समस्त रूपरेखा शिक्षक पँचायत / नगरीय निकाय  मोर्चा   के पांचों प्रांतीय संचालक संजय शर्मा,विरेन्द्र दुबे,केदार जैन,चन्द्रदेव राय, विकास राजपूत ने जारी करते हुए बताया कि 26 मई को आयोजित संविलियन संकल्प सभा मे प्रदेश केएक लाख अस्सी हजार शिक्षाकर्मी और उनके मित्र तथा रिश्तेदार तो शामिल होंगे ।  ही,साथ ही साथ  सिविल सोसायटी, शालाप्रबन्ध समिति, समाजसेवी, शिक्षाविद, पत्रकार, विद्यार्थी, कर्मचारी संगठन, वकील आदि समाज के अन्य सुधि और विद्व जनों को भी आमंत्रित किया जावेगा।
इस सभा मे प्रदेश के समस्त शिक्षाकर्मी मतदाताओ को जागरूक करने का संकल्प करेंगे । जिसके अंतर्गत प्रत्येक शिक्षाकर्मी के ऊपर 50 मतदाता को जागरूक करने का दायित्व होगा। इस तरह हम नब्बे लाख मतदाताओ के बीच पहुँचकर मतदाता जागरण का काम करेंगे। प्रदेश का प्रत्येक शिक्षाकर्मी संविलियन चाहता है और बिना देर किए चाहता है, इसलिए सभी मिशन मोड में कार्य कर रहे हैं।
शिक्षक पँचायत  नगरीयनिकाय  मोर्चा के प्रांतीय संचालक संजय शर्मा,विरेन्द्र दुबे,केदार जैन,चन्द्रदेव राय व विकास राजपूत ने  इस कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि-26 मई संविलियन संकल्प सभा की जोर शोर से तैयारियां चल रही है।सभी 90 विधानसभा में इसकी बैठके ली जा रही है।प्रदेश का प्रत्येक शिक्षाकर्मी इस दिन संकल्पित होगा और संविलियन मिशन मोड में कार्य करेगा। संविलियनगड़ी के रूप में हम सेल्फी विद कम्युनिटी,सेल्फी विद फैमिली,विडियो बनाओ- दुखड़ा सुनाओ,दीवार लेखन, चाय पर चर्चा आदि विभिन्न मुहिम के जरिये संविलियन हेतु अपनी प्रतिबद्धता दिखा चुके हैं।
अ संविलियन में देरी करना कतई उचित नही।
शिक्षक पँ ननि मोर्चा के प्रांतीय उपसंचालकगण धर्मेश शर्मा,सुधीर प्रधान,गिरीश साहू,मनोज बघेल व अशोक शर्मा,उमा जाटव,सपना दुबे,सांत्वना ठाकुर,माया सिंह व गंगा पासी ने 26 मई को अहम दिन बताते हुए कहा कि- प्रत्येक शिक्षाकर्मी अब तक संविलियन नही होने से आक्रोशित है और उनके भीतर अब संविलियन प्राप्ति का जुनून है, और हर शिक्षाकर्मी अपने स्तर पर भरसक प्रयास कर रहा है।
26 मई को 1,80,000 शिक्षाकर्मी अपने संविलियन प्राप्ति हेतु संकल्पित होगा और मतदाता जागरण के अहम मुहिम में अपना 100%देते हुए प्रत्येक शिक्षाकर्मी 50 मतदाता को मतदान हेतु प्रेरित करेगा। इस कार्यक्रम में समाज के समस्त सुधि और विद्वजन को आमंत्रण दिया जाएगा। किन्तु हम इस कार्यक्रम से राजनीतिक दलों को दूर रखेंगे ताकि इसका कोई राजनीतिकरण ना हो।  उन्होने मुख्यमंत्री  से निवेदन  किया  है कि प्रदेश की वर्तमान और भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य को तराशने वाले शिक्षाकर्मियों को अविलम्ब संविलियन प्रदान के गुरु की गरिमा और राष्ट्र की शान का सम्मान करे।
close