संविलयन चाय चर्चा:एकजुटता के लिए शिक्षाकर्मियों की अनूठी पहल

Shri Mi
3 Min Read

बालोद। संविलियन के मुद्दे पर शिक्षाकर्मियों की एक बड़ी मुहिम आज शुरू हुई । कार्यक्रम का नाम था “संविलियन चाय पे चर्चा”…। मोर्चा के प्रांतीय संचालक संजय शर्मा के आह्वान पर प्रदेश के शिक्षाकर्मी आज शाम से इस अनूठे अभियान से जुड़ें रहे । बालोद प्रदेश संगठन संभाग विनोद गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन पर व प्रदीप कुमार साहू प्रांतीय सह सचिव, ललिता यादव प्रांतीय महिला प्रतिनिधि एवं नीता बघेल महिला प्रतिनिधि तथा जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार साहू के दिशानिर्देश में आज ये अभियान जिले के सभी विकास खंड मे हुआ। इस अभियान के तहत बालोद जिला के अनेक सार्वजनिक स्थानो, होटल, ढाबा मे उपस्थित जनसमुदाय को शामिल कर विचार लिए व उन्हे अपने विधानसभा संविलियन संकल्प सभा के उद्देश्यो से अवगत कराए ।

जिला के सभी ब्लॉकों बालोद,गुरूर,डौंडी,डौंडी लोहारा व गुंडरदेही विकासखंड में हुई संविलियन चाय चर्चा विकासखंड बालोद अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष रामकिशोर खरांशु एवं अंजू लता योगी जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ के नेतृत्व मे बालोद बस स्टैंड साहू जलेबी भंडार में हुआ जिसमें विकास खंड अध्यक्ष रामकिशोर खरांशु जिला उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू लता योगी, जिला सचिव रघुनंदन गंगबोईर, जिला महामंत्री शिवकुमार शांडिल्य , जिला महासचिव पवन कुमार कुंभकार जिला संयुक्त सचिव, नितिन कुमार सोनबरसा जिला मीडिया प्रभारी लेखराम साहू , सत्येंद्र साहू, संतोष वासनिक़, जिला प्रतिनिधि दुर्गा जोशी विकासखंड सचिव उमेश कुमार साहू , मुकेश रोशन नंद आदि उपस्थित थे।

गुरूर मे जिला संचालक दिलीप साहू,ब्लाक मोर्चा संचालक सूरज गोपाल गंगबेर,हरीश साहू,नरेन्द्र साहू,जगत साहू,गिरधर साहू,शेष लाल साहू,लालेश्वरर सिन्हा, नीता बघेल,हेमंत हिरवानी, राम सिंह ठाकुर,रेवेंद्र जाधव सहित ब्लाक मोर्चा के सभी पदाधिकारी संविलियन चाय चर्चा मे शामिल रहे।डौंडी लोहारा मे बीरबल देशमुख व माधव साहू के नेतृत्व मे व डौंडी मे मोहनलाल तारम व लालमणि साहू तथा गुंडरदेही मे राजेंद्र देशमुख,के पी साहू व संदीप जोशी के नेतृत्व मे चाय पर संविलियन पर चर्चा हुई ।

प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा से Facebook में लाइव प्रसारण देखते हुए उपस्थित सभी शिक्षाकर्मी साथियों ने बारी-बारी से अपने विचारों को कमेंट के माध्यम से Facebook में पास किया जिसका प्रांताध्यक्ष ने स्वागत के साथ संतुष्टि पूर्ण जवाब भी दिया । अधिकांश साथियों ने इस नारा को आगे बढ़ाया की संजय शर्मा संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं ।अबकी बार संविलियन सरकार।जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है हमारे संविलियन के साथ शिक्षक का सम्मान हमें लौटाया जाए,, आदि वाक्यों के साथ उपस्थित शिक्षाकर्मियों ने कमेंट किया और अपनी मांग को आम लोगो तक पहुंचाया ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close