निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरने से 12 लोगों की मौत,50 से अधिक फंसे

Shri Mi
1 Min Read

वाराणसी-उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरने से 12 से अधिक लोगों की मौत हो गई।घटना वाराणसी कैन्ट रेलवे स्टेशन के इलाके की है जहां फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरने से यह हादसा हुआ। इसमें 50 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है।फ्लाईओवर गिरने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और मंत्री नीलकंठ तिवारी को घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया है।यूपी के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस घटना पर दुख जाहिर की है और प्रशासन को राहत बचाव कार्य को तेज करने को कहा है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

वाराणसी से सांसद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना पर दुख जाहिर किया है और हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गिरने के कारण जान गंवाने वाले लोगों के लिए बेहद दुखी हूं। मैं घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। अधिकारियों से बातचीत कर प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करने को कहा हूं।’

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close