रायपुर जिले के युवाओं के लिए 16 मई को रायगढ़ में वायुसेना की भर्ती रैली

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।भारतीय वायु सेना द्वारा आगामी 16 मई से 21 मई 2018 तक रायगढ़ जिले के मिनी स्टेडियम रायगढ़ में भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।  उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय, रायपुर ने बताया कि इस रैली के तहत आगामी 21 मई बुधवार को रायपुर जिले के स्थानीय निवासियों के लिए भर्ती का आयोजन है। ऐसे आवेदक जिनके पास रायपुर जिले का निवास प्रमाण-पत्र है तथा जिनकी शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12वीं में 50प्रतिशत (अंग्रेजी विषय में 50प्रतिशत पृथक से) है एवं जिनकी जन्मतिथि 13 जनवरी 1998 से 02 जनवरी 2002 के मध्य हो तथा शारीरिक योग्यता में न्यूनतम ऊंचाई 152.5सेंमी एवं कुछ अन्य शारीरिक अर्हताएं हो, वायुसेना के गरूणसेवा के गु्रप-वाय के पदों हेतु भर्ती रैली में सम्मिलित हो सकते हैं। भर्ती के लिए युवाओं को शारीरिक एवं लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा। शारीरिक परीक्षा के तहत 1600 मीटर की दौड़, कुल 5 मिनट 40 सेकण्ड में पूरी करना होगा। इसी तरह 20 पुस-अॅप एवं 20 सिट-अॅप एवं 08 चिन-अप करना अनिवार्य होगा। लिखित परीक्षा (निगेटिव मार्किंग नही) के तहत पार्ट-01 में अंग्रेजी तथा पार्ट-02 में तार्किक क्षमता एवं सामान्य ज्ञान (कुल 45 मिनट में 50 प्रश्न) पूछे जायेंगे। भर्ती रैली में शामिल होंने के लिए युवाओं को 10वीं, 12वी परीक्षा सर्टिफिकेट,  रायपुर जिले का निवास प्रमाण-पत्र, एन.सी.सी. प्रमाण-पत्र की मूल प्रति एवं कम से कम तीन स्वयं प्रमाणित छायाप्रतियां, वर्तमान में खींचा गया 10 रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, काले/नीले बॉल प्वाईंट पेन/एच.बी. पेंसील, रबर, शार्पनर, स्टेपलर, गोंद आदि तथा ऑनलाईन रिजल्ट होने पर प्राचार्य द्वारा प्रमाणित प्रतिलिपि लाना होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

भर्ती प्रक्रिया के चरण के तहत आवेदक की उपस्थिति देने का समय प्रातः 04.00 बजे निर्धारित किया गया है। इसके प्रथम चरण में टोकन वितरण, दुसरे  चरण में ऊंचाई परीक्षण, तीसरे चरण में दस्तावेज परीक्षण, चौथे चरण  में शारीरिक जॉच परीक्षा,     पांचवे चरण में लिखित परीक्षा,    छठवें चरण में अनुकुलन परीक्षा-1, सातवें चरण में अनुकुलन परीक्षा-02, आठवें     चरण में लिखित परीक्षा (अम्यर्थी के साहस की जॉंच के लिए), नौवें चरण में चिकित्सा परीक्षा, दसवें     चरण में अखिल भारतीय चयन सूची का प्रकाशन किया जायेगेा। ग्यारहवें चरण में प्रशिक्षण का आयोजन होगा। प्रत्येक चरण में सफल होने के बाद ही अगले चरण हेतु पात्र होंगे। प्रशिक्षण के दौरान चयनित युवाओं को 11,400 रूपए प्रतिमाह का वेतन एवं सुविधायें दी जायेंगी। प्रशिक्षण के उपरांत परिलब्धियां 24,900 रूपए प्रतिमाह होंगी। पदोन्नति के उपरांत लगभग 43,900 रूपए प्रतिमाह का वेतन होगा। अन्य सुविधाएं के तहत राशन फ्री, कपड़, आवास, केन्टीन, चिकित्सा, अवकाश सुविधा, यात्रा रियायत, बच्चों की शिक्षा में छूट, 35 लाख रूपये का ग्रुप इंश्योरेंस रूपये 2300 मासिक प्रिमियम पर इत्यादि किया जायेगा। भर्ती रैली में सम्मिलित होने के लिए आवेदक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर में संपर्क कर सकतें है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close