दिव्यांगजनों,निराश्रितों और वृद्धजनों के लिए विशेष हेल्पलाइन,सीएम रमन करेंगे टोल-फ्री नम्बर 104 का शुभारंभ

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह  11 मई को सवेरे 11 बजे  अपने निवास कार्यालय में समाज कल्याण विभाग की ओर से टोल-फ्री नम्बर 104 की विभिन्न सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। यह विशेष हेल्पलाइन दिव्यांगजनों, निराश्रितों और वृद्धजनों के लिए होगी। इस अवसर पर समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास मंत्री  रमशीला साहू भी उपस्थित रहेंगी। विभाग के विशेष सचिव आर. प्रसन्ना ने बताया कि इस टोल-फ्री नम्बर पर समाज कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं की भी जानकारी मिलेगी।

इसके साथ ही काउंसलिंग, स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी मिलेगी और दिव्यांगजनों से किसी भी प्रकार का दुर्व्यहार होने की शिकायत भी इस हेल्पलाइन में की जा सकेगी। समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के बारे में सुझाव भी इस नम्बर पर दिए जा सकेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close