मोतियाबिंद ऑपरेशन में जिला अस्पताल धमतरी पूरे प्रदेश में अव्वल

Shri Mi
1 Min Read

धमतरी-जिला चिकित्सालय धमतरी पिछले पांच सालों से मोतियाबिंद ऑपरेशन में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। नोडल अधिकारी (अंधत्व) डॉ.जे.एस.खालसा से मिली जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2017-18 में यहां 2004 सफल मोतियाबिंद ऑपरेशन हुए हैं, जो कि पूरे प्रदेश के किसी भी जिला अस्पताल में सर्वाधिक है। इसी तरह जिला अस्पताल के नेत्र चिकित्सक डॉ.जे.एस.खालसा द्वारा वर्ष 2017-18 में 3069 नेत्र ऑपरेशन किए गए, जो कि राज्य के शासकीय अस्पताल में सबसे अधिक है। ज्ञात हो कि जिला अस्पताल में धमतरी के साथ-साथ बालोद, दुर्ग, कांकेर, गरियाबंद और अन्य जिलों से मोतियाबिंद ऑपरेशन और नेत्र संबंधी रोगों के उपचार के लिए मरीज आते हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के. तुर्रे ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नेत्र विभाग की सभी जरूरतांे को पूरा करने के लिए जिला स्वास्थ्य प्रशासन हमेशा तैयार रहता है। इसके अलावा सिविल सर्जन डॉ.पी.सी.ठाकुर द्वारा भी हर संभव सहयोग की अपेक्षा की गई। डॉ.खालसा ने जिले के सभी नेत्र सहायक अधिकारी एवं मितानिनों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी तरह सहयोग की अपेक्षा की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close