WhatsApp से कैसे चलता है क्रिकेट सट्टा…..? टॉस से लेकर आखिरी गेंद तक लगाया जाता है पैसा… गाँव भी अछूते नहीं….

Chief Editor
2 Min Read
लोरमी ( योगेश मौर्य ) । आईपीएल क्रिकेट चालू होते ही क्रिकेट सटोरिये सक्रिय हो गए है। आईपीएल मैच में पैसा लगाने का नशा नगर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में पहुंच गया है। मैच में सट्टे लगाने का पूरा  खेल   मोबाइल के जरिये चल रहा है। सबसे ज्यादा व्हाट्सएप के जरिये मैच के दौरान पैसा लगाने का कार्य किया जा रहा है। मैच के प्रारम्भ टॉस से लेकर अंतिम गेंद हार जीत तक पूरा पैसा लगाया जाता है। पूरा खेल मोबाईल के जरिये गुपचुप तरीके से होने के कारण इसकी भनक पुलिस को भी नही लग रही है।
युवा वर्ग आ रहे इसके गिरिफ्त में
देखा जाय तो आईपीएल क्रिकेट में मैच में पैसा लगाने सट्टा खेलने में युवा वर्ग इसके गिरफ्त में आ रहे है। इसमें 14 से लेकर 22 वर्ष के युवा सबसे ज्यादा है। वही युवा वर्ग के माता पिता भी इनके इस नशे से अनजान है। वही युवा वर्ग के इस तरह सट्टे के गिरिफ्त में आने से कोई बड़ी दुर्घटना होने का भी डर बना हुआ रहता है। सट्टे के नशे में आकर युवा कर्ज में डूबते चले जाते है। जब कर्जदार या सटोरिये पैसो के लिए तंग करते है तो ये कोई गलत तरीके से पैसा देने का प्रयास करते है या फिर कोई गलत कदम उठा लेते है जिसका खामियाजा उनके माता- पिता को जीवन भर उठाना पड़ता है।
पुलिस जल्ही ही करेगी कार्रवाई
लोरमी टीआई आनंदराम ने कहा कि आपके माध्यम से जानकारी मिली है जल्द ही इस ओर कार्यवाही की जाएगी।

 

Join Our WhatsApp Group Join Now

close