शिक्षाकर्मियों की अनोखी मुहिम सोशल मीडिया में वायरल,मेरा परिवार उसी के साथ,जो देगा संविलियन की सौगात

Shri Mi
2 Min Read

सूरजपुर।संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ जिला सुरजपुर के शिक्षाकर्मियों ने संविलयन के लिए शोशल मीडिया पर एक अनोखी मुहिम छेड़ी है जो पूरे प्रदेश के पंचायत शिक्षकों के बीच तेजी से वायरल हो रही है।मेरा परिवार उसी के साथ,जो देगा संविलियन की सौगात, इस स्लोगन के साथ शिक्षाकर्मी अपने परिवार की सेल्फी शोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है।संघ जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी ने इस मुहिम की पूरी जानकारी देते हुवे बताया कि प्रदेश के शिक्षाकर्मी इस बार सिर्फ और सिर्फ संविलियन चाहते है, जब भी पंचायत शिक्षकों की संख्या का आंकलन किया जाता है तो एक लाख अस्सी हजार की की प्रत्यक्ष तादात दिखाई देती है लेकिन इनसे जुड़े इनके परिवार की अप्रत्क्षय संख्या का आंकलन नही होता।”

Join Our WhatsApp Group Join Now

संविलियन सेल्फी विथ फैमिली” की यह मुहिम प्रदेश में हमारी वास्तविक संख्याबल को प्रदर्शित करते हुवे सरकार को ये सोचने पर विवश करेगी कि शिक्षाकर्मियो के संविलियन से उनके आश्रितों का भी साथ उसे मिलेगा। सोशल मीडिया पर एक शिक्षाकर्मी परिवार की सेल्फी से शुरू हुई ये मुहिम पूरे प्रदेश में संविलियन अभियान का मुख्य जरिया बन रही है जिससे समस्त शिक्षाकर्मी संघ उत्साहित है और सभी को इस अभियान से जुड़ने का आह्वान कर रहे है।

12 मई से प्राम्भ होने वाली विकास यात्रा के ठीक एक दिन पहले शिक्षाकर्मियो की महापंचायत और और ये अनोखी संविलियन मुहिम सत्ता के गलियारों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है,सचिन त्रिपाठी ने प्रदेश के सभी पंचायत शिक्षकों से अपील की है कि इस मुहिम का हिस्सा बन कर अपने लक्ष्य संविलियन कि ओर अग्रसर हो।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close