दैनिक वेतन भोगियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, इन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा..

Chief Editor
4 Min Read
बिलासपुर। बिलासपुर जिले में आकस्मिक निधि से वेतन पाने वाले दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों एवं कर्मचारियों के लिए 1 अप्रैल से 30 सितंबर 2018 तक के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है। कार्यालय कलेक्टर बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार उच्च कुशल श्रेणी जोन ‘ब’ के दैनिक वेतन भोगियों को मासिक दर 10570 रूपये और 352 रूपये दैनिक दर से मिलेगा। जोन ‘ब’ में नगर पालिक निगम बिलासपुर के भीतर एवं नगर निगम सीमा से 8 किलोमीटर तक का क्षेत्र शामिल है। उच्च कुशल श्रेणी जोन ‘स’ के दैनिक वेतन भोगियों को 10310 रूपये प्रतिमाह एवं 344 रूपये प्रतिदिन की दर से वेतन भुगतान किया जायेगा। जोन ‘ब’ के कुशल श्रेणी के श्रमिकों और कर्मचारियों को मासिक दर 9790 रूपये और 326 रूपये दैनिक दर से वेतन मिलेगा। जोन ‘स’ के कुशल श्रेणी कर्मचारियों को 9530 रूपये प्रतिमाह एवं 318 रूपये प्रतिदिन भुगतान किया जायेगा।
इस श्रेणी में गोताखोर, ग्रेनालाईन, मोबाईल केन आॅपरेटर, कैमिस्ट, खानसामा, कुक रेसिडेंस, ड्रीलिंग मशीन आॅपरेटर, वायरमेन, इलेक्ट्रिशियन (आई.टी.आई.), केबिनेट मेकर, कम्प्यूटर आॅपरेटर, चाॅर्जमेन, राजस्व निरीक्षक, एकाउंटेंट, कैशियर, गोडाउन कीपर, शिक्षक, फीटर, फील्ड सुपरवाईजर, मलेरिया वाॅयलर अटेंडेट, टर्नर, मोल्डर, वाहन चालक, वैद्य लाईसेंसी वाहन चालक भारी वाहन, ग्राइंडर मैकेनिक, वेल्डर, टाईमकीपर, प्रेशरमेन, राईस मिस्त्री, आॅर्डर मास्टर, सेजेश वर्कर, मिठाई बनाने वाला, फोटोग्राॅफर, कैमरामेन, कम्पोजिस्टर, टाईमकाॅस्टर, हेडक्लर्क, सचिव जनपद, ग्राम पंचायत पर्यवेक्षक, ग्रंथपाल, वाॅचनालय, आॅपरेटर, वाटर फायरमेन, फिल्टर इंचाॅर्ज, आॅपरेटर, ठीमस्मिथ, स्टोर कीपर, ब्लैकस्मिथ, वल्कनाईजर, टेलीफोन आॅपरेटर, कारपेंटर, वायरलेस आॅपरेटर, ट्रेसरमेन, ग्रीसर, प्रयोगशाला, तकनीशियन, प्रयोगशाला सहायक, प्लाट अटेंडेंट, भट्ठीवाला, टाईपिस्ट टाईपिंग मशीन सहित, आईस प्लांट आॅपरेटर, स्टेनोग्राफर, ड्रीलिंग हेल्पर जमीन (पटवारी) प्रशिक्षक, अधीक्षक, व्यवस्थापक, विकास अधिकारी वाल्डन एवं अन्य कुशल श्रेणी के कर्मचारी शामिल है।
अकुशल श्रेणी जोन ‘ब’ के श्रमिकों को 9010 रूपये प्रतिमाह और 300 रूपये दैनिक दर से वेतन मिलेगा। अकुशल श्रेणी ‘स’ के श्रमिकों को 8750 रूपये प्रतिमाह और 252 रूपये प्रतिदिन की दर से भुगतान होगा। इस श्रेणी में मजदूर पुरूष एवं महिला स्वीपर, क्लीनर, हेल्पर, माली, चपरासी, भृत्य, खलासी, फरास, चैकीदार, आईल डालने वाला, वाटरमेन, वेल्टर, वेंडर, कुली, डाक रनर, वेयर गेट कीपर, चरवाहा, कांजी हाउस मेन, रोलर कास्टर, वार्ड बाॅय, ट्रेसर, अस्पताल सर्वेंट (महाविद्यालय छात्रावास), आया, जमादार, सफाईकर्मचारी, हवलदार, गैंगमेन, धोबी, नाई, टांगा चालक, आॅटो चालक, खसट्टीवाला, पंप परिचालक, मोटर तथा इंजर क्लीनर, कर्मशाला मजदूर, वर्कशाॅप तथा फाॅर्मेसीमेंट, चमड़ा उतारने वाला, हमाल व अन्य अकुशल श्रेणी के कर्मचारी शामिल हैं। अकुशल श्रमिक वर्ग जोन ‘ब’ (पार्ट टाईम चार घंटे काम करने पर) को 4180 रूपये मासिक और 139 रूपये दैनिक वेतन मिलेगा। अकुशल श्रमिक वर्ग जोन ‘स’ पार्ट टाईम चार घंटे काम करने पर 4050 रूपये मासिक वेतन और 133 रूपये दैनिक वेतन मिलेगा। जिन कर्मचारियों को निर्धारित वेतन से अधिक भुगतान प्राप्त हो रहा है उनके वेतन से कोई कटौती नहीं की जावेगी। किन्तु भविष्य में महंगाई भत्ते में होने वाले वृद्धि का लाभ समायानुसार तभी मिलेगा, जब निर्धारित वेतन दरें और घोषित होने वाले महंगाई भत्ते के योग से उन्हें प्राप्त वेतन से अधिक दर कम न हो पाये।
close