भूपेश बोले- सोशल ऑडिट की शुरूआत नेहरूजी ने की थी…..बीजेपी कर रही “जुमला ऑडिंटिंग “

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बीजेपी औऱ सरकार पर निशाना साधा है। उन्होने कहा है कि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष धरमलाल कौशिक को हिट विकेट की बीमारी हो गई है।  साथ ही  कहा है कि सोशल ऑडिट की शुरूआत नेहरूजी ने की थी।लेकिन बीजेपी जो कर रही है, उसे सोशल ऑडिंटिंग नहीं जुमला ऑडिटिंग कहते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है कि धरमजीत कौशिक जी को हिट विकेट होने की बीमारी हो गयी है । राजनीति में जैसे वो अपडेटेड नहीं रहते हैं । इतिहास के साथ भी कमोबेश उनका वैसा ही हाल है   ।   इतिहास गवाह है कि सोशल ऑडिट की शुरुआत नेहरु जी ने की थी और बाकी आप जो कर रहे हैं उसे सोशल ऑडिटिंग नहीं, ‘जुमला ऑडिटिंग’ कहते हैं।

भूपेश बघेल ने आगे कहा कि …और धरमजीत कौशिक जी,अब डॉक्टर साहेब को बोलिए कि भागना बंद करें  । जगह एवं तारीख तय करें और चलें साथ में सड़क मार्ग से ‘विकास की चिड़िया’ खोजने  । उनको यह भी याद दिलाइए कि डॉ रमन सिंह मुख्यमंत्री हैं, भगोड़ा मंत्री नहीं ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close