महाराष्ट्र के पूर्व उप-मुख्यमंत्री को बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली जमानत,दो सालों से जेल में थे बंद

Shri Mi
1 Min Read

Chhagan Bhujbal, Bombay High Court, Chhagan Bhujbal Bail, Former Maharashtra Dy Cm, Pmla Case,♦भुजबल पिछले दो सालों से प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (पीएमएलए) के मामले में बंद थे
नई दिल्ली-
बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र के पूर्व उप-मुख्यमंत्री छगन भुजबल को जमानत दे दी है। भुजबल पिछले दो सालों से प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (पीएमएलए) के मामले में बंद थे।इससे पहले गुरुवार को हाई कोर्ट ने उनकी जमानत पर सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।भुजबल के वकील ने उम्र का हवाला देते हुए उनकी जमानत की मांग की थी। गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट मनी लॉन्ड्रिंग की धारा 45 को अवैध घोषित कर चुकी है। इसके बाद ही भुजबल ने नए सिरे से जमानत के लिए अर्जी दी थी।सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पीएमएलए केस में आरोपी के लिए जमानत लेना आसान हो गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close