शिक्षाकर्मियों को बांटने की साजिश,संविलियन के लिए महापंचायत की बैठक को सफल बनाने की तैयारी

Shri Mi
1 Min Read

संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ प्रदेश महामंत्री शहादत अलीप्रतापपुर।पिछले दिनों शिक्षक (पं./ननि) मोर्चा के बैनर तले प्रदेश भर के 1 लाख 80 हजार शिक्षाकर्मी 15 दिनों तक आंदोलनरत किया था।जिसके फलस्वरूप छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा शिक्षाकर्मियों के माँगो पर सकारात्मक विचार करने के लिए दिसम्बर में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया था किन्तु हाई पावर कमेटी शिक्षाकर्मियों के मांग के संबंध में उचित निर्णय लेने में अक्षम रहा है।संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ प्रदेश महामंत्री शहादत अली ने कहा है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बार-बार गुमराह कर प्रदेश के शिक्षकों के साथ दोहरी चाल चलकर मांग को कमजोर करने एवं शिक्षा कर्मियों को बाँटने की साजिश की जा रही है। जो कि शासन की मानसिकता सही नही लग रही है।हर बार शिक्षाकर्मियों को शासन एवं प्रशासन द्वारा छला गया है। जिससे प्रदेश भर के समस्त शिक्षाकर्मी आक्रोशित है।अब सब्र का बाँध टूट चुका है।शिक्षाकर्मी अपनी एक मात्र मांग “संविलियन” के लिए एकजुट है।शासन द्वारा निर्णय में की जा रही विलंब के आक्रोशित होकर मुख्यमंत्री के विकास यात्रा के पहले दिन ही महा पंचायत करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है।प्रदेश महामंत्री शहादत अली ने प्रदेश के समस्त शिक्षाकर्मी साथियों से अपील है कि 11 मई को रायपुर में “संविलियन महा पंचायत” में उपस्थित होकर अपनी आवाज बुलन्द करें।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close