खारून नदी की बढ़ेगी रौनक,CM रमन तीन मई को करेंगे लक्ष्मण झूला सहित कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह गुरूवार तीन मई को शाम 05 बजे रायपुर के महादेव घाट परिसर में जलसंसाधन विभाग द्वारा खारून नदी पर निर्मित लक्ष्मण झूला के रूप में छत्तीसगढ़ के पहले सस्पेंशन ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। डॉ. सिंह इस अवसर पर नदी तट सौंदर्यीकरण सहित वहां बनाए गए उद्यान, व्यायाम स्थल और बच्चों के खेल आंगन का भी लोकार्पण करेंगे।समारोह की अध्यक्षता कृषि और जलसंसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे। रायपुर के लोकसभा सांसद रमेश बैस, प्रदेश के नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री अमर अग्रवाल, लोक निर्माण, आवास और पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री पुन्नूलाल मोहले, जलसंसाधन विभाग के संसदीय सचिव तोखन लाल साहू, धरसींवा के विधायक और पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष देवजी भाई पटेल, पाटन के विधायक भूपेश बघेल, रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर उत्तर के विधायक श्रीचंद सुंदरानी, नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे, विशेष अतिथि के रूप में समारोह में शामिल होंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उनके साथ ही छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष मोहन एंटी, श्रम कल्याण मंडल के उपाध्यक्ष सुभाष तिवारी, नगर निगम के सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर, उपनेता प्रतिपक्ष रमेश सिंह ठाकुर, नगर निगम जोन अध्यक्ष श्रीमती मीनल चौबे, वार्ड-68 के पार्षद दीनबंधु सिंह ठाकुर, वार्ड-67 के पार्षद यादराम साहू और ग्राम पंचायत अमलेश्वर के सरपंच दयानंद सोनकर भी विशेष अतिथि के रूप में समारोह में मौजूद रहेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close