महबूबा कैबिनेट में बड़ा फेरबदल,कविंदर गुप्ता डिप्टी CM,8 नए मंत्रियों ने ली शपथ

Shri Mi

नईदिल्ली।जम्मू-कश्मीर की भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की गठबंधन सरकार में आज बड़ा फेरबदल हुआ है। इस फेरबदल के बाद राज्य में कुल 8 नए मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की है।राज्य के उप-मुख्यमंत्री निर्मल सिंह के इस्तीफे के बाद इस पद पर कविंदर गुप्ता ने शपथ ली है। गुप्ता इससे पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर थे और खबरों की माने तो अब उनके शपथ लेने के बाद निर्मल सिंह को यह पद दिया जा सकता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कविंदर गुप्ता के बाद पीडीपी के मोहम्मद खलीक और अशरफ मीर ने भी मंत्री पद की शपथ ली। वहीं बीजेपी कोटे से कठुआ के विधायक राजीव जसरोटिया, सतपाल शर्मा और सुनील शर्मा, डीके मनयाल और शक्ति राज परिहार ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।कविंदर गुप्ता तीन सालों तक जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर रहे हैं साथ ही जम्मू के मेयर भी रहे हैं। 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने गांधी नगर विधानसभा सीट से चुनाव जीता था और वह पहली बार विधायक बने थे।

राज्यपाल एन एन वोहरा ने नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close